Coronavirus के ओमीक्रॉन वेरिएंट से चिंतित हुए CM केजरीवाल, PM मोदी को चिट्ठी लिखकर फ्लाइट्स रोकने का किया आग्रह

<p style="text-align: justify;"><strong>CM Kejriwal Urges PM Modi To Stop Flights:</strong> कोरोना वायरस (CoronaVirus) के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने दुनियाभर में हड़कंप मचा रहा है. भारत में भी इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से आए 94 लोगों की कोरोना जांच की गई है. इसमें से दो लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि वायरस के नए स्ट्रेन को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने "चिंता का एक प्रकार" कहा है.</p> <p style="text-align: justify;">इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने नए वेरिएंट पर चिंता जताते हुए पीएम एक चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में उन्होंने पीएम से नए वेरिएंट के मामले सामने आने वाले क्षेत्रों से आने वाली फ्लाइट को तत्काल प्रभाव से रोकने का आग्रह किया है. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Delhi CM Arvind Kejriwal in a letter to PM Narendra Modi, "urges to stop flights from regions witnessing the new variant, with immediate effect. Any delay may prove harmful." <a href="https://t.co/IKFIhC2btA">pic.twitter.com/IKFIhC2btA</a></p> &mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1464866122163900417?ref_src=twsrc%5Etfw">November 28, 2021</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>डब्ल्यूएचओ ने जताई चिंता</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ रहे मामलों और संक्रमण की रफ्तार को लेकर चिंता जाहिर की है. WHO ने कहा कि नया वेरिएंट कोविड के दूसरे वैरिएंट से कही ज्यादा तेजी से फैलने वाला हो सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अबतक 9 देशों में फैल चुका है वेरिएंट</strong></p> <p style="text-align: justify;">वायरस का ये नया स्ट्रेन दक्षिण अफ्रीका से शुरू होकर अबतक 8 देशों तक पहुंच चुका है. इन देशों में दक्षिण अफ्रीका, इजराइल, इटली, हॉन्गकॉन्ग, बोत्सवाना, बेल्जियम, जर्मनी, चेक रिपब्लिक और ब्रिटेन शामिल हैं. हालांकि कई देश इन देशों में यात्रा प्रतिबंध लगाकर वायरस के संक्रमण के चेन को तोड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं. राहत की बात ये है कि अबतक इस वेरिएंट का एक भी मामला भारत में नहीं आया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/3nUWZ6n Crime: पटना में प्रेम प्रसंग में दिनदहाड़े युवक की हत्या, घर में घुसकर अपराधियों ने कूच दिया सिर</strong></a></p> <p><a href="https://ift.tt/32DIoUJ Yadav Health: लालू यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली रवाना हुईं राबड़ी देवी, कहा- ICU में हैं RJD सुप्रीमो</strong></a></p>

from coronavirus https://ift.tt/319x7dR
Previous Post Next Post