Capricorn Horoscope 29 November 2021 मकर राशिवालों की घर-बाहर बनी रहेगी पूछ-परख

मकर -अपनी गलतियों को नजरअंदाज न करें. व्यवसायिक नई योजना बनेगी। कार्यपद्धति में सुधार से लाभ बढ़ेगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। जीवन साथी के प्रति अपना व्यवहार ठीक करें । अपने आप को संभालें. संगति बदलें.

धार्मिक कार्यों में लगे रहेंगे। परिवार से प्रसन्नता प्राप्त होगी और संतान से भी विशेष खुशी होगी। लेकिन कोई परिचित विवाद कर सकता है।
वित्त— इनकम सामान्य रहेगी। बेवजह के खर्चों से आप परेशान रहेंगे।
करियर— करियर के लिहाज से आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। बिजनेस में धीरे-धीरे लाभ के योग बनेंगे जो शाम तक स्पष्ट होंगे। प्राइवेट नौकरी में काम के सिलसिले में आप को और अधिक ध्यान देना होगा. समय रहते अपने काम को निपटाना एक चुनौती होगा।
दांपत्य व प्रेम— प्रेम जीवन के लिए दिन काफी रोमांटिक रहेगा। आज आपका गृहस्थ जीवन खुशियों से भरा रहेगा। जीवन साथी या लवमेट के साथ कहीं हिल स्टेशन घूमने की प्लानिंग करेंगे।
लकी नंबर— 8
लकी कलर— लाइट ब्लू
अनुकूल सलाह— शिवजी को धतूरा अर्पित करें.



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3roizSG
Previous Post Next Post