Aquarius Horoscope 29 November 2021 आज व्यवसायिक विरोधियों से थोड़ा सावधान रहें कुंभ राशिवाले

कुम्भ - कारोबार में मंदी की वजह से परेशान रहेंगे। शत्रु सक्रिय रहेंगे। थकान रहेगी। धार्मिक आस्था में वृद्धि होगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। कार्यसिद्धि होगी।

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। संतान संबंधी कोई चिंता हो सकती है।
वित्त— इनकम के मामले में आज आप लकी रहेंगे और आप को उत्तम धन मिलेगा।
करियर— व्यवसायिक विरोधियों से आज थोड़ा सावधान रहें। नौकरी के सिलसिले में आपको अपने काम पर ज्यादा ध्यान देना होगा, तभी अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी।
दांपत्य व प्रेम— प्रेम जीवन में किसी अन्य व्यक्ति का दखलअंदाजी करना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। यदि आप गृहस्थ जीवन में हैं तो आज थोड़ा सा संभल कर रहें, झगड़ा होने की आशंका है।
हेल्थ— बीपी, शुगर जैसी बीमारियों से ग्रसित लोगों को आज सावधान बने रहना होगा।
लकी नंबर— 4
लकी कलर— ग्रे
अनुकूल सलाह— मां की सेवा करें, उनकी प्रसन्नता के काम करें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3p3Lzwx
Previous Post Next Post