पाकिस्‍तान के कश्‍मीर प्रेम की खुली पोल, श्रीनगर से शारजाह की उड़ान को नहीं दी मंजूरी

शारजाह कश्‍मीरियों की मदद का दिखावा करने वाले पाकिस्‍तान के हुक्‍मरानों की कलई खुल गई है। पाकिस्‍तान ने श्रीनगर से शारजाह जाने वाली उड़ान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने को मंजूरी नहीं दी है। इससे अब विमानों को ज्‍यादा दूरी से चक्‍कर काटते हुए जाना पड़ेगा जिससे यात्री किराया काफी बढ़ जाएगा। यह पूरी तरह से अंतरराष्‍ट्रीय मानकों का उल्‍लंघन है लेकिन पाकिस्‍तान ने अमानवीय कदम उठाते हुए इसे रोक दिया है। श्रीनगर से शारजाह की उड़ान को 11 साल बाद मंजूरी दी गई है। पाकिस्‍तान की इस करतूत से अब किराया बढ़ जाएगा और इसका बोझ कश्‍मीरियों को उठाना पड़ेगा। पाकिस्‍तानी फैसले की वजह से श्रीनगर से उड़ान भरने वाले प्‍लेन को अब उदयपुर, अहमदाबाद और ओमान के रास्‍ते शारजाह जाना पड़ा है। जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने ट्वीट करके इसे बहुत ही दुखद घटना करार दिया है। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान ने ठीक यही हरकत साल 2009-10 में एयर इंडिया एक्‍सप्रेस विमान के दुबई जाने वाले विमान के साथ की थी। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्‍तान के फैसले के बारे में सूचना दी अब्‍दुल्‍ला ने कहा कि मुझे उम्‍मीद थी कि गो फर्स्‍ट को पाकिस्‍तानी एयरस्‍पेस से उड़ान भरने की अनुमति दी गई थी तो यह रिश्‍तों में सुधार का संकेत था लेकिन दुखद यह रहा है क‍ि यह नहीं होने जा रहा है। इससे पहले 23 अक्‍टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने श्रीनगर-शारजाह की उड़ान को हरी झंडी दिखाई थी। इससे अब 11 साल बाद यूएई का सीधा संपर्क कश्‍मीर से हो गया था। भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्‍तान के फैसले के बारे में नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सूचना दी है। एक अधिकारी ने कहा क‍ि पाकिस्‍तान का फैसला बहुत ही चौकाने वाला है। अंतरराष्‍ट्रीय नियमों के मुताबिक बिना लैंडिंग के पूरे इलाके से विमानों को उड़ान भरने की आजादी है। 14 फरवरी, 2009 को एयर इंडिया एक्‍सप्रेस ने पहली अंतरराष्‍ट्रीय उड़ान को श्रीनगर से दुबई के बीच शुरू किया था। अभी गो फर्स्‍ट की सेवाएं श्रीनगर से हैं।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3pYMC2V
أحدث أقدم