पेइचिंग चीन की सबसे बड़ी स्टार प्लेयर्स में शामिल पेंग शुआई वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस डबल्स प्लेयर का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। अब शुआई ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से सार्वजनिक तौर पर चीन के एक पूर्व उप प्रधानमंत्री पर कई साल पहले जबरन यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है। बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया। मंगलवार की देर रात उनके वैरिफाइड वीबो अकाउंट के एक स्क्रीनशॉट से इसकी पुष्टि हुई। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार पेंग शुआई ने कहा कि झांग गाओली, पोलित ब्यूरो स्थायी समिति के पूर्व सदस्य, ने उन्हें सेक्स के लिए मजबूर किया था और बाद में दोनों के बीच सहमति से संबंध बन गए। पोलित ब्यूरो चीन की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था है। पोस्ट को पब्लिश करने के लगभग आधे घंटे बाद हटा दिया गया था। हालांकि इस पोस्ट के बाद चीन के कड़े नियंत्रण वाले इंटरनेट पर पेंग का नाम तेजी से सर्च होने लगा। तेजी से वायरल हुआ पोस्ट का स्क्रीनशॉटउनकी पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया ग्रुप्स में तेजी से वायरल होने लगा। चीन के इंटरनेट पर कई तरह के नियंत्रण हैं और शीर्ष नेताओं का निजी जीवन यहां विशेष रूप से एक संवेदनशील विषय है। पेंग ने इस संबंध में पूछे गए सवालों का तत्काल कोई जवाब नहीं दिया है। उन्होंने पोस्ट में कहा था कि वह अपने आरोपों का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं दे सकती हैं। विदेश मंत्रालय ने नहीं दिया जवाबचीन के स्टेट काउंसिल इन्फॉर्मेशन ऑफिस ने भी इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया है। वीबो पोस्ट के बारे में एक रूटीन प्रेस कान्फ्रेंस में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि उन्हें इस मुद्दे की जानकारी नहीं है और यह 'विदेशी मामलों से संबंधित प्रश्न नहीं है।' 2018 में #MeToo आंदोलन शुरू होने से पहले तक चीन में यौन उत्पीड़न के मामले बेहद कम ही सार्वजनिक रूप से सामने आते थे।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3mG5l18