दिवाली पर अमेरिका में भी हुआ करेगी छुट्टी! न्यूयॉर्क की सांसद ने रखा 'दिवाली डे एक्ट' का प्रस्ताव

वॉशिंगटन न्यूयॉर्क से सांसद कैरोलिन बी मैलोनी के नेतृत्व में सांसदों ने बुधवार को घोषणा की कि रोशनी के त्योहार दिवाली को संघीय अवकाश घोषित करने के लिए प्रतिनिधि सभा में एक विधेयक पेश किया गया है। मैलोनी ने एक कार्यक्रम में कहा, '‘इंडियन कॉकस’ के सदस्यों के साथ इस सप्ताह दीपावली दिवस अधिनियम पेश कर मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं, इससे कानून के तहत दिवाली एक संघीय अवकाश बन सकेगा।' इस ऐतिहासिक विधेयक को पेश करने में भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति सहित कई सांसद शामिल हैं। कृष्णमूर्ति ने रोशनी के त्योहार दिवाली के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को मान्यता देने वाला एक प्रस्ताव भी अमेरिकी कांग्रेस में पेश किया है। मैलोनी ने कहा कि इस साल दिवाली कोविड-19 के अंधकार से देश के आगे बढ़ने का प्रतीक है। उन्होंने कहा, 'मुझे आपके साथ अंधकार पर प्रकाश की जीत, बुराई पर अच्छाई की जीत और अज्ञानता पर ज्ञान की तलाश का जश्न मनाते हुए गर्व हो रहा है। वास्तव में इस वर्ष दिवाली हमारे देश की कोविड के अंधेरे से बाहर निकलने की सतत यात्रा का प्रतीक है।' प्रवासी भारतीयों के प्रति जताया सम्मानइससे पहले कृष्णमूर्ति ने प्रतिनिधि सभा में प्रस्ताव पेश करने के बाद कहा कि दिवाली के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को स्वीकार करने वाला यह प्रस्ताव इस महत्वपूर्ण अवसर पर भारतवंशी अमेरिकियों और दुनिया भर में प्रवासी भारतीयों के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त करता है। कृष्णमूर्ति ने कहा, 'दीपावली के विशाल धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को मान्यता देने के लिए इस प्रस्ताव को पेश करते हुए मुझे गर्व हो रहा है।' अंधकार पर हावी हो रहा प्रकाशउन्होंने कहा, 'महामारी के दौरान एक और दिवाली मनाते हुए मुझे उम्मीद है कि हम देखेंगे कि दुनिया में अंधकार पर प्रकाश हावी हो रहा है। अपने-अपने घरों में प्रियजनों के साथ दीप जलाकर दिवाली मनाने के लिए एकत्रित होने वाले परिवारों के लिए मैं सुरक्षित और प्रसन्नता से भरी दिवाली की कामना करना चाहता हूं। सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य और शांति की प्रार्थना करता हूं।'


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3ENduHl
أحدث أقدم