अब हो जाएं सावधान, शादी समारोह से घर लौटे लोग निकले 'कोरोना पॉजिटिव'

इंदौर। शहर में फिर से संक्रमण का डर सता रहा है। एक सप्ताह से कोविड संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। जिले में पिछले 8 दिन में कोरोना के 37 नए मरीज मिल चुके हैं। इनमें ऐसे लोग भी हैं जो शादी समारोह से लौटे थे और कुछ दिन बाद ही संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित मरीजों से उनकी ट्रेवल हिस्ट्री पता की जा रही है।

इसमें चौंकाने वाली बात यह सामने आ रही है कि इनमें से कोई भी यात्रा से नहीं लौटा लेकिन कुछ ने शादी समारोह में हिस्सा जरूर लिया था। शनिवार रात को मिले 10 संक्रमित में से 3 संक्रमितों में दो बच्चे भी शामिल हैं। ये आइआइएम, राऊ की फैकल्टी के रिश्तेदार हैं। इनमें 8 व 10 वर्ष के दो बच्चे भी संक्रमित हैं। इधर, रविवार को राहत रही, सिर्फ 1 संक्रमित सामने आया। 4 स्वस्थ हुए व 42 मरीज भर्ती हैं।

सभी ने लगवा रखे थे दोनों डोज

सभी संक्रमितों को कोरोना टीके की दोनों डोज लग चुकी है। इनमें से पांच मरीज दो परिवारों के हैं, जो आपस में रिश्तेदार हैं। पिछले दिनों इनके परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम हुआ था, जिसमें ये लोग शामिल हुए और अब कोविड संक्रमित मिले। इनमें से चार संक्रमित सदस्य पीपल्याहाना स्थित मिलन हाइट्स के हैं, वहीं एक व्यक्ति राजेंद्र नगर का है।

जांच में पता चलेगा वैरिएंट

डॉ. बीएस सैत्या, सीएमएचओ वर्तमान में जो भी कोविड संक्रमित मिल रहे हैं, उनके सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए दिल्ली भेजे जा रहे हैं। ताकि इस बात का पता चल सके कि इन्हें कोविड वायरस के किस वैरिएंट से संक्रमण हुआ।

टीकाकरण फिर पड़ा सुस्त

30 नवंबर तक जिले में पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य अब मुश्किल दिखाई दे रहा है। टीकाकरण की रफ्तार सुस्त है और अब भी करीब 4 लाख लोग ऐसे हैं, जिन्हें तय समय के बाद भी दूसरी डोज नहीं लगी है।

सैंपलिंग की संख्या बढ़ाएंगे

स्वास्थ्य विभाग की टीमें फिलहाल हर दिन 6 से 7 हजार लोगों के सैंपल ले रही हैं। अब इसे बढ़ाकर 8 से 10 हजार किए जाने की तैयारी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pdisXL
Previous Post Next Post