इंदौर . मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर का नाम बदलने को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा पर विराम लगाते हुए साफ किया कि ऐसे किसी भी प्रस्ताव को लेकर विचार नहीं किया जा रहा है। इंदौर का नाम नहीं बदला जाएगा। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर तेजी से मैसेज वायरल हो रहे थे कि इंदौर का नाम बदलकर देवी अहिल्या के नाम पर करने की तैयारी का जा रही है। इसे लेकर प्रस्ताव भी तैयार होने का हवाला दिया जा रहा था। वायरल होने के बाद इसका विरोध भी शुरू हो गया था। शनिवार को जब मुख्यमंत्री इंदौर एयरपोर्ट पर आए तो सांसद शंकर लालवानी ने इस संबंध में उनसे चर्चा की, तो सीएम ने स्थिति स्पष्ट की। बलिदान दिवस की तैयारियों में कोई कमी न रखें एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने 4 दिसंबर को होने वाले टंट्या मामा बलिदान दिवस के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अफसरों से चर्चा की। उन्होंने कार्यक्रम में किसी तरह की कमी नहीं रखने की बात कही। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, कलेक्टर मनीष सिंह और विधायक महेंद्र हार्डिया मौजूद थे। उन्हें बताया गया है कि 3 दिसंबर को जब गौरव यात्रा इंदौर आएगी तो शहर में विभिन्न स्थानों पर उनका स्वागत किया जाएगा। धन्यवाद इंदौर कार्यक्रम अगले महीनेबताया जा रहा है कि इंदौर के लगातार पांच बार सफाई में नंबर वन आने के बाद धन्यवाद कार्यक्रम किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री भी आएंगे। संभवत: अगले महीने ही यह कार्यक्रम होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3d0TULE