बैंक में निकली 376 पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

इंदौर. बैंक में नौकरी की तैयारियां कर रहे प्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। देशभर में बैंक ऑफ बड़ौदा ने 376 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर इन पदों के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। बैंक की ओर से सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर और ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 दिसंबर है।

 

बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली बंपर भर्ती
देशभर में बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर और ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर के 376 पदों पर भर्ती निकाली है। सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के 326 पद और ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर के 50 पदों पर भर्ती की जा रही है। आवेदन की अंतिम तारीख 9 दिसंबर है। ये भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होंगी और इनका टाइम पीरियड 5 साल होगा। जिसे समय पूरा होने पर आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

 

ये भी पढ़ें- गरीब बेटी की शादी में मामा बनकर पहुंचा करोड़पति व्यापारी

 

योग्यता और आयु सीमा
सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर पद- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री और दो साल का अनुभव होना आवश्यक है। आयु सीमा 24 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए।

ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर पद- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री और 1.5 साल का अनुभव होना आवश्यक है। आयु सीमा 23 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होना चाहिए।

 

ये भी पढ़ें- खुशी के आखिरी पलों की सेल्फी...कुछ ही देर बाद खत्म हो गया पूरा परिवार

 

पांच साल के कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी भर्ती
बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से जारी किए विज्ञापन के अनुसार दोनों ही पदों के लिए होने वाली भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर होंगी और 5 साल के लिए की जाएंगी। हालांकि बाद में इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। रिक्त पदों भर्ती के लिए उम्मीदवार का उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर चयन किया जाएगा। इसके बाद उनका इंटरव्यू होगा। सामान्य और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से आने वाले उम्मीदवार को क्वालिफाइड करने के लिए 60 प्रतिशत नंबर जबकि एससी, एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग श्रेणी से आने वाले उम्मीदवार को क्वालिफाइड करने के लिए 55 प्रतिशत नंबर लाने पड़ेंगे। वहीं अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाले उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए वहीं एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग श्रेणी से आने वाले उम्मीदवार के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क देना पड़ेगा।

देखें वीडियो- एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाया



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32A6K1E
أحدث أقدم