मथुरा मथुरा में दक्षिणपंथी संगठनों ने शाही ईदगाह में 6 दिसंबर को भगवान कृष्ण की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की है। इस ऐलान के बाद मथुरा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि यह मस्जिद कृष्ण जन्मस्थान मंदिर के नजदीक है। एसएसपी गौरव ग्रोवर ने कहा, 'धारा 144 जिले में लागू कर दी गई है। अफवाह फैलाने वालों और शांतिपूर्ण वातावरण को भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हमें सूचना मिली थी कि कुछ संगठन 6 दिसंबर को ईदगाह तक फूट मार्च व समारोह का आयोजन करने की कोशिश कर रहे हैं।' बढ़ाई गई सुरक्षा एसएसपी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनता से पुलिस का सहयोग करने की अपील की। वहीं प्रशासन ने भी स्थिति को संभालने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के साथ बातचीत की। सर्कल ऑफिसर (सिटी) अभिषेक तिवारी ने इस बारे में कहा कि किसी को भी कोई शरारत करने की इजाजत नहीं है। इसके अलावा एसएसपी ने मथुरा में अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं के साथ भी बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि उन्होंने जिले की सुरक्षा बढ़ा दी है। कोर्ट में याचिकाएं भी हुई थीं दायर बता दें कि ईदगाह में प्रतिमा की स्थापना की धमकी तब सामने आई थी, जब स्थानीय कोर्ट ने 17वीं शताब्दी की मस्जिद को हटाने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई की थी। पुलिस ने इस बारे में बताया कि किसी भी तरह के कार्यक्रम के लिए कोई इजाजत नहीं दी गई है और न ही दी जाएगी। समझौते के बीते 53 साल मथुरा में कौमी एकता मंच के सदस्यों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 6 दिसंबर को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया। मंच के संस्थापक मधुवन दत्त चतुर्वेदी ने कहा कि शाही ईदगाह और श्री कृष्ण जन्मस्थान संस्थान के प्रबंधकों के बीच साइन हुए समझौते को करीब 53 साल बीत गए हैं। हमें इसे नहीं तोड़ना चाहिए। अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा ने मामले पर कहा कि इस मुद्दे को बेवजह उठाया जा रहा है और सभी पार्टियों को सचेत रहने की आवश्यकता है, क्योंकि यूपी में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3d0rfGw