UAE में रह रहे लाखों भारतीयों के लिए खुशखबरी, यात्रा प्रतिबंधों में जल्‍द मिलेगी ढील

दुबई संयुक्‍त अरब अमीरात में रह रहे भारतीयों के लिए खुशखबरी है। भारत के विदेश राज्‍य मंत्री वी मुरलीधरन ने ऐलान किया है कि जल्‍द ही भारत जाने और वहां से आने में लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी। राज्‍य मंत्री मुरलीधरन ने कहा कि कोरोना के मामलों की कम होती संख्‍या को देखते हुए यह फैसला जल्‍द लिया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि इस संबंध में यूएई के अधिकारियों से बात हुई है। यूएई की यात्रा पर आए वी मुरलीधरन ने एक्‍सपो 2020 में मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं आशा करता हूं आने वाले दिनों में यात्रा प्रत‍िबंधों में ढील दी जाएगी क्‍योंकि भारत में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट आई है। अबूधाबी में हमारी इस संबंध में बातचीत हुई है। हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि इस संबंध में औपचारिक घोषणा पूरे मामले में शामिल अन्‍य देशों की ओर से की जाएगी। विदेश राज्‍य मंत्री ने कहा, 'लेकिन मुझे विश्‍वास है और आशान्वित हूं कि आने वाले दिनों में यात्रा प्रतिबंधों में काफी हद तक ढील दी जाएगी ताकि प्रवासी लोग आसानी से यात्रा कर सकें।' उन्‍होंने कहा कि कोरोना ने प्रवासियों को सबसे ज्‍यादा प्रभावित किया है। भारत लौटे कुशल श्रमिकों के पुर्नवास के संबंध में पूछे जाने पर मुरलीधरन ने कहा कि जो लोग जॉब छूट जाने के बाद लौटे हैं, वे अपने बारे में पूरा डिटेल मंत्रालय को दें। इसे कंपनियों को दिया जाएगा ताकि उनकी जॉब बहाल हो सके। बता दें कि भारत सरकार ने विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए अपने दिशा- निर्देशों को बदल दिया है। भारत सरकार ने यह बदलाव ऐसे समय पर किया है, दुनियाभर में कोरोना महामारी के मामले घट रहे हैं और वैक्‍सीन लगवाने वालों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार ने यह भी कहा है कि वायरस के बदलते स्‍वरूप पर लगातार फोकस करने की जरूरत है। भारत सरकार ने इससे पहले 17 फरवरी को वर्तमान गाइडलाइन को जारी किया था। अब सरकार ने कोरोना के मामले कम होने के कारण इसकी समीक्षा की गई है। इस आदेश में कहा गया है कि संशोधित प्रोटोकॉल को यात्रियों और एयरलाइन कंपनियों को देश में प्रवेश के समय मानना ही होगा ताकि रिस्‍क वाले यात्रियों की पहचान की जा सके। आदेश के मुताबिक सभी यात्रियों को एक स्‍वघोषित फार्म को भरकर ऑनलाइन एयर सुविधा पोर्टल पर अपनी यात्रा से ठीक पहले अपलोड करना होगा।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3nECQ2W
Previous Post Next Post