IRCTC Convenience Fee : जानें क्यों एक ही दिन में 30 फीसदी तक गिरा IRCTC का शेयर!

<p><strong>IRCTC Convenience Fee :</strong> इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्प (IRCTC) के लिये राहत की खबर है. रेल मंत्रालय ने कंपनी से सुविधा शुल्क ( convenience fee ) वसूलने के अपने फैसले को वापस ले लिया है. Department of Investment and Public Asset Management (DIPAM) के सचिव तूहिन पांडे ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.&nbsp;</p> <p><strong>274 रुपये तक गिर गया IRCTC का शेयर</strong></p> <p>दरअसल IRCTC&nbsp; ने इससे पहले ने सूचित किया था कि रेल मंत्रालय ने आईआरसीटीसी द्वारा एकत्रित सुविधा शुल्क ( convenience fee ) से अर्जित राजस्व को 1 नवंबर, 2021 से 50:50 के अनुपात में रेलवे मंत्रालय के साथ साझा करने के निर्णय से अवगत कराया है. कंपनी के इस ऐलान के बाद शुक्रवार के सुबह शेयर बाजार खुलते ही IRCTC के शेयर पर भारी बिकवाली शुरु हो गई जिसके चलते IRCTC के शेयर में 30 फीसदी की गिरावट के बाद Lower Circuit लग गया. कल के क्लोजिंग रेट 913.50 रुपये से 274 रुपये गिरकर IRCTC का शेयर 639.45 रुपये पर जा पहुंचा.&nbsp;</p> <p><strong>DIPAM सचिव के बाद संभला IRCTC&nbsp;</strong></p> <p>हालाकि DIPAM के सचिव के ट्वीट आने के बाद IRCTC &nbsp;के रिकवरी देखी गई और अब ये केवल 5.27 फीसदी की गिरावट के साथ 866 पर कारोबार कर है.&nbsp;</p> <p><strong>डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)</strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p> <p><a title="Breaking News: शक्तिकांत कांत दास अगले तीन साल के लिये फिर से बनाये गये आरबीआई गर्वनर" href="https://ift.tt/3EvrGod" target="">Breaking News: शक्तिकांत कांत दास अगले तीन साल के लिये फिर से बनाये गये आरबीआई गर्वनर</a></p> <p><a title="Gold Price Update : सोने में निवेश से हो सकती है लक्ष्मी की बरसात, 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम जा सकता है सोने का भाव" href="https://ift.tt/3BkRlhd" target="">Gold Price Update : सोने में निवेश से हो सकती है लक्ष्मी की बरसात, 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम जा सकता है सोने का भाव</a></p>

from business https://ift.tt/3CsWqFB
Previous Post Next Post