Honor X30 Max: हॉनर का नया 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी हॉनर (Honor) पिछले कुछ सालों में समय-समय पर नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करके आगे बढ़ी है। आज हॉनर एशिया में एक उभरता हुआ स्मार्टफोन ब्रांड है। हाल ही में हॉनर ने अपना नया 5G स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम Honor X30 Max है। यह हॉनर की X सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन है।

screenshot_2021-10-30_honor_x30_max_launched.png

Honor X30 Max के फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है हॉनर के इस नए स्मार्टफोन के मुख्य फीचर्स पर।

  • इस स्मार्टफोन में 7.09 इंच की स्क्रीन है।
  • इस स्मार्टफोन में GSM/CDMA/HSPA/CDMA2000/LTE/5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 (Magic UI 5.0) ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस स्मार्टफोन में MediaTek MT6877 Dimensity 900 5G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन में 64+2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हैं।
  • इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी के 2 मॉडल्स उपलब्ध हैं।
  • इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलोमीटर सेंसर, जायरो सेंसर, कम्पास सेंसर और प्राॅक्सिमिटी सेंसर भी हैं।
  • इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
  • इस स्मार्टफोन में 22.5W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
honor-x30-max-2.jpg

कीमत, सेल और भारत में उपलब्धता

Honor X30 Max के 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 2,399 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 28,000 रुपये और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 2,699 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 31,500 रुपये है। इस स्मार्टफोन की सेल 11 नवंबर से चीन में शुरू होगी पर यह चीन में अब प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। भारत में इस स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3msBOIb
أحدث أقدم