पुणे की दवा कंपनी करेगी 200 करोड़ का निवेश, 300 लोगों को मिलेगा रोजगार

इंदौर. कोरोना की विभीषिका देखने के बाद दवा निर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए सरकार और उद्योग स्तर पर खास प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच पुणे की प्रमुख दवा कंपनी सावा इंदौर के पास पीथमपुर के स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क में करीब 200 करोड़ रुपए के निवेश से प्लांट डालने जा रही है। करीब 15 एकड़ जमीन पर कंपनी का प्लांट शुरू होगा।खास बात यह है, कोरोना के चलते बिगड़ी आर्थिक परिस्थितियों में करीब 300 लोगों को रोजगार भी मिलेगा। कंपनी मप्र की स्किल्ड मैन पावर को प्राथमिकता देगी। फार्मा कंपनी सावा को जमीन आवंटन से जुड़ी प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो गई है। मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमपीआइडीसी) के प्रयासों से कंपनी ने यहां पर ग्रीन फील्ड योजना के तहत प्लांट बनाने का निर्णय लिया है। प्रारंभिक निवेश 200 करोड़ है, जो भविष्य में करीब एक हजार करोड़ तक जाएगा। यहां बनने वाली दवाएं देश के साथ विदेशों में भी निर्यात की जाएंगी। कंपनी मुख्य रूप से फेफड़ों के उपचार से जुड़ी दवाओं का निर्माण करती है। नेजल स्प्रे, ड्राई पाउडर इनहेलर, ओरल पाउडर और टापिकल्स के साथ-साथ ओरल सालिड डोजेज भी बनते हैं। इंदौर में निवेश कर रही कंपनी के गुजरात और कर्नाटक में भी प्लांट हैं। कंपनी अपनी दवाइयां मुख्य रूप से कनाडा, यूक्रेन, एशिया, अफ्रीका में निर्यात कर रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3uxIs28
أحدث أقدم