टेक्सस टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक और अरबपति व्यापारी Elon Musk और उनकी सिंगर गर्लफ्रेंड ग्राइम्स ने एक-दूसरे से अलग रहने का फैसला किया है। तीन साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों 'लगभग अलग' हो गए हैं लेकिन दोनों के बीच अच्छे रिश्ते कायम हैं। मस्क ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद यह बात बताई है। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई है कि उनके एक साल के बेटे X Æ A-Xii की कस्टडी किसको मिलेगी। काम के चलते किया फैसला फिलहाल X Æ A-Xii ग्राइम्स के पास हैं और आगे दोनों पैरंट्स मिलकर उनकी परवरिश करेंगे। मस्क ने बताया है कि दोनों 'Semi separated' हैं लेकिन उनके बीच में प्यार अभी भी है। दोनों एक-दूसरे से मिलते रहते हैं और उनके बीच अच्छे रिश्ते भी कायम हैं। उन्होंने बताया कि काम के सिलसिले में उन्हें टेक्सस में रहना होता है या घूमते रहते हैं। वहीं, ग्राइम्स को अपने काम के लिए लॉस ऐंजिलिस में रहना होता है। नाम पर उड़ता रहा मजाक इसके बाद ट्विटर पर लोगों ने सवालों की झड़ी लगा दी और सबसे ज्यादा यही जानने में सबकी दिलचस्पी थी कि अब X Æ A-Xii की कस्टडी किसको मिलेगी। X Æ A-Xii जन्म के साथ ही सिलेब्रिटी किड बन गए थे। मस्क और ग्राइम्स ने जब बेटे का ऐसा नाम रखा तब भी सोशल मीडिया पर सब हैरान थे कि इसका मतलब क्या है और इसका उच्चारण कैसा होगा। यहां तक कि एक बार मस्क खुद बेटे का नाम भूल गए तो कभी उसे सिर्फ 'बेबी X' कहते हैं। आखिर मतलब क्या है? ग्राइम्स ने इस नाम का एक बार मतलब भी बताया था लेकिन वह भी किसी की समझ में नहीं आया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि X Æ A-12 दरअसल, Elon और के फेवरिट एयरक्राफ्ट का नाम है। वहीं लंबे वक्त तक लोग यह समझते रहे कि यह सिलेब्रिटी जोड़ा कहीं सबके साथ मजाक तो नहीं कर रहा।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3EURon9