Video: UN में कश्मीर राग अलापने आए इमरान खान के दूत ने कराई किरकिरी, अमेरिका को ही सुनाई खरी-खरी

न्यूयॉर्क संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर को लेकर इमरान खान का दांव उल्टा पड़ता दिख रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर 'जागरुकता फैलाने' के लिए अपने दूत को अमेरिका भेजा था। अमेरिका पहुंचते ही इमरान खान के इस 'कश्मीर दूत' के सुर बदल गए और वह उल्टा अमेरिका को ही खरी-खरी सुनाने लगा। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में यह शख्स कश्मीर के बजाय पाकिस्तान और अमेरिका में महिलाओं के हालात पर बोलता नजर आया। अमेरिका के बेघरों का बनाया वीडियो'द प्रिंट' ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि की संसदीय समिति के चेयरमैन शहरयार खान अफरीदी न्यूयॉर्क पहुंचे हैं। वह संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में यहां पहुंचे हैं। न्यूयॉर्क शहर में होगा। एक वीडियो में अफरीदी टाइम्स स्क्वायर पर टहलते नजर आ रहे हैं। वह अमेरिका के बेघर लोगों का वीडियो बना रहे हैं। बड़ी-बड़ी बातें करने वाले आकर देखेंवीडियो में अफरीदी अमेरिकी लड़कियों पर भी टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'देखिए, मानवाधिकार पर भाषण देने वाले देश में महिलाओं की स्थिति को देखिए। पाकिस्तान में महिलाएं उन देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में रह रही हैं जो मानवाधिकारों के चैंपियन होने का ढोंग करते हैं।' लोगों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, 'बड़ी-बड़ी बातें करने वाले आएं और देखें कि यहां क्या हाल है?' इमरान खान को मिला करारा जवाबपाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के खिलाफ जमकर आग उगली है लेकिन जवाब में भारतीय फर्स्ट सेक्रटरी स्नेहा दुबे ने उनकी बखिया उधेड़ डाली। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में भाषण के दौरान कश्मीर के मुद्दे पर इमरान ने भारत को घेरने की कोशिश की तो स्नेहा ने उन्हें आईना दिखा डाला। स्नेहा ने याद दिलाया कि सारी दुनिया यह मानती है कि पाकिस्तान की जमीन पर आतंकी पलते भी हैं और खुलेआम उन्हें सपॉर्ट किया जाता है। उन्होंने पाकिस्तान से सीधे मांग की अवैध तरीके से कब्जाए कश्मीर के हिस्सों को फौरन खाली कर दे।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3m15sCI
أحدث أقدم