PM मोदी ने अमेरिकी यात्रा के दौरान महज 65 घंटे में निपटाईं 20 बैठकें, प्लेन में भी 4 मीटिंग

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा के बाद रविवार को स्वदेश लौट आएं। दिल्ली एयरपोर्ट पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। खुद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी वहां मौजूद रहे और पीएम की शान में कसीदे पढ़े। प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका यात्रा के दौरान लगातार कई बैठकें कीं। सरकारी सूत्रों ने रविवार को बताया कि मोदी करीब 65 घंटे अमेरिका में रहे और इस दौरान वह 20 बैठकों में शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि अमेरिका जाते वक्त और वहां से लौटते वक्त भी प्रधानमंत्री ने विमान में अधिकारियों के साथ 4 लंबी बैठकें कीं। इनकी जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि बुधवार को अमेरिका जाते वक्त पीएम ने विमान में दो बैठकें की और वहां पहुंचने के बाद होटल में तीन बैठकें कीं। सूत्रों ने बताया कि 23 सितंबर को प्रधानमंत्री ने अलग-अलग सीईओ के साथ 5 बैठकें कीं और फिर अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की। उन्होंने अपने जापानी समकक्ष योशिहिदे सुगा और ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। प्रधानमंत्री ने तीन आंतरिक बैठकों की भी अध्यक्षता की। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अगले दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक की और फिर क्वॉड के शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। 24 सितंबर को उन्होंने चार आंतरिक बैठकें भी कीं। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को अमेरिका से भारत के लिए रवाना होने पर, प्रधानमंत्री ने विमान में दो बैठकें कीं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3zJA00P
أحدث أقدم