Najla Bouden Romdhane: टीचर से प्रधानमंत्री तक का सफर, कौन हैं ट्यूनीशिया की पहली महिला पीएम?

ट्यूनिश के रूप में Najla Bouden Romdhane को नामित किया गया है। राष्ट्रपति ने उनके पूर्वाधिकारी को बर्खास्त किए जाने के बाद एक अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए 63 साल की इंजीनियरिंग स्कूल की टीचर को चुना है। Romdhane को बुधवार को नई सरकार बनाने का काम सौंपा गया। उन्हें यह जिम्मेदारी ऐसे समय पर मिली है देश में भीषण असंतोष फैला हुआ है। इंजीनिरिंग कॉलेज में प्रफेसरपहली महिला पीएम Romdhane का जन्म देश के केंद्रीय प्रांत कैरौआन में हुआ था। वह नेशनल स्कूल ऑफ इंजीनियर्स में Geology की प्रफेसर हैं। आधिकारिक ट्यूनीशियाई न्यूज एजेंसी के मुताबिक प्रधानमंत्री बनने से पहले उच्च शिक्षा और वैज्ञानिक अनुसंधान मंत्रालय ने उन्हें विश्व बैंक के साथ मिलकर कार्यक्रमों को लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। 2011 में उन्हें उच्च शिक्षा मंत्रालय में 'गुणवत्ता' के लिए महानिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया। राजनीति से दूर-दूर तक कोई संबंध नहींAnadolu एजेंसी के मुताबिक इंजीनियरिंग की जानकार प्रफेसर का दूर-दूर तक राजनीतिक से कोई संबंध नहीं है। अरब देशों में महिलाओं की स्थिति के चलते Romdhane के प्रधानमंत्री बनने से सभी हैरान हैं। फिलहाल उनकी नियुक्ति पर ट्यूनीशिया के शक्तिशाली जनरल लेबर यूनियन या अन्य राजनीतिक दलों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उनके प्रधानमंत्री बनने से देश को उम्मीदें हैं। मिलेंगी पहले से कम शक्तियांट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सईद ने आधिकारिक फेसबुक पेज से एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ट्यूनीशिया के इतिहास में पहली बार एक महिला सरकार का नेतृत्व करेगी। उन्होंने कहा कि वह Romdhane के साथ मिलकर दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प के साथ काम करेंगे ताकि कई सरकारी संस्थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार और अराजकता को खत्म किया जा सके। 2014 के संविधान के मुताबिक Romdhane के पास पिछले प्रधानमंत्रियों की तुलना में कम शक्ति होंगी क्योंकि पिछले हफ्ते सईद ने कहा था कि आपातकाल के दौरान सरकार राष्ट्रपति के प्रति जिम्मेदार होगी। जनता को हैं ढेरों उम्मीदेंलोग नजला की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। उनके प्रधानमंत्री बनने से लोगों में उम्मीद जगी है कि अब सब कुछ ठीक हो सकता है। ट्यूनीशिया के एक बैंकर अमीन बेन सलेम ने कहा कि यह एक सकारात्मक संकेत है कि एक महिला सरकार का नेतृत्व करेगी। मुझे उम्मीद है कि वह तुरंत देश को दिवालियेपन के खतरे से बचाना शुरू कर देंगी। उन्होंने कहा कि पीएम को जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं को देखना शुरू कर देना चाहिए।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2WvMknS
أحدث أقدم