Coronavirus India: देश में सवा 6 महीने बाद सबसे कम एक्टिव केस, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

<p style="text-align: justify;"><strong>Coronavirus India:</strong> भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 26 हजार 41 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 36 लाख 78 हजार 786 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों (एक्टिव केस) की संख्या कम होकर 2 लाख 99 हजार 620 हुई, जो 191 दिन यानी करीब सवा 6 महीनों में सबसे कम संख्या है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर </strong><strong>97.78</strong><strong> फीसदी</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक-</li> <li>संक्रमण से 276 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,47,194 हो गई.</li> <li>देश में अभी 2,99,620 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 89 फीसदी है.</li> <li>पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 3,856 की कमी दर्ज की गई.</li> <li>मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 78 फीसदी है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;">आंकड़ों के अनुसार, पिछले 92 दिन से एक दिन में कोरोना वायरस के 50 हजार से कम नए मामले सामने आ रहे हैं. दैनिक संक्रमण दर 2.24 फीसदी है, जो पिछले 28 दिनों से तीन फीसदी से कम है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.94 फीसदी है, जो पिछले 94 दिन से तीन फीसदी से कम बनी हुई है. अभी तक कुल 3,29,31,972, लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 86 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.</p> <ul style="text-align: justify;"> <li>देश में 19 दिसंबर को मामले एक करोड़ के पार</li> <li>इस साल चार मई को दो करोड़ के पार</li> <li>और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.</li> </ul> <p style="text-align: justify;">आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 276 लोगों की मौत संक्रमण से हुई, उनमें से केरल के 165 और महाराष्ट्र के 36 लोग थे. देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,47,194 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,38,870, कर्नाटक के 37,726, तमिलनाडु के 35,490 , दिल्ली के 25,085 , केरल के 24,603 , उत्तर प्रदेश के 22,890 और पश्चिम बंगाल के 18,736 लोग थे.</p> <p style="text-align: justify;">स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 फीसदी से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.</p> <h4 style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</h4> <h4 class="article-title "><a href="https://ift.tt/3COl3fF Identity Card: आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का शुभारंभ, पीएम मोदी बोले- स्वास्थ्य सुविधाओं में आएगा क्रांतिकारी बदलाव</a></h4> <h4 class="article-title "><a href="https://ift.tt/3obvG8s Band: किसानों के भारत बंद को राहुल गांधी ने दिया समर्थन, आंदोलन को बताया 'अहिंसक सत्याग्रह'</a></h4>

from coronavirus https://ift.tt/3oaESdh
أحدث أقدم