यात्रियों को सौगात, फिर शुरू होंगी इंडिगो की पांच फ्लाइट

इंदौर. हवाई यात्रियों की सुविधा बढ़नेवाली है. इंडिगो की बंद पड़ी पांच फ्लाइट फिर से शुरू होने वाली हैं. कोराना के चलते ये बंद हो गई थीं. कंपनी ने साल के अंत तक इसे चालू करने का फैसला कर लिया है. हालांकि इसके लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है. इन फ्लाइट के चालू हो जाने से देशभर से कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी.

इंडिगो के इस निर्णय के तहत चंडीगढ़, जोधपुर, सूरत, शिर्डी और वाराणसी के लिए फ्लाइट प्रारंभ होगी. इंडिगो इन शहरों में साल के अंत तक फिर से आवाजाही शुरू करना चाह रही है. कोरोना के बाद केंद्र सरकार द्वारा सभी एअरपोर्ट से प्रतिबंधों को हटा दिया गया है. इसके बाद यात्रियों का अच्छा रिस्पांस देखते हुए कंपनी ने इन्हें फिर से चालू करने का फैसला लिया है.

indore2.jpg

इंदौर से अन्य शहरों को जोड़ने के लिए पहले सभी कंपनियों द्वारा दो दर्जन फ्लाइट संचालित की जाती थी, लेकिन कोरानाकाल में सब बंद हो गईं. प्रतिबंध हटने के बाद से धीरे-धीरे शहरों से कनेक्टिविटी का काम शुरू किया जा रहा है। सूरत के लिए फ्लाइट को लेकर कंपनी कुछ समय पहले ही औपचारिक घोषणा कर चुकी थी।

एक घर से उठी चार अर्थियां, पिता ने बेटे, भतीजी, भाई को दी मुखाग्नि, फफक-फफक कर रोए लोग

गौरतलब है कि हवाई यात्राओं को लेकर यात्रियों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इंदौर से अन्य देशों को जाने वाली फ्लाइट में भी यात्रियों की संख्या अच्छीखासी है। यही कारण है कि अन्य कंपनियां भी अपनी बंद पड़ी फ्लाइट शुरू करने का विचार कर रही हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39I0wgg
أحدث أقدم