लखनऊ मुजफ्फरनगर के जीआईसी ग्राउंड में संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत में 20 लाख की भीड़ जुटने का दावा किया गया। इसे लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की। हालांकि बीजेपी प्रवक्ता ने इस पर तंज कास और कहा कि 20 हजार जुटा न पाए और 20 लाख का दावा कर रहे हैं। इतनी ही नहीं उन्होंने राकेश टिकैत को खलीफा के ताऊ भी बताया। महापंचायत में यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना और दूसरे राज्यों के किसान शामिल हुए। कुछ को छोड़कर ज्यादातर खाप भी साथ थे। बताया गया कि 300 किसान संगठनों के प्रतिनिधि जुटे। भीड़ इतनी कि मैदान छोटा पड़ गया। सड़कों पर हर तरफ किसानों का रेला नजर आया। प्रशासन ने अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट बंद कर दिया। मुजफ्फरनगर का यह था हाल मुजफ्फरनगर को जाने वाले हाइवे, फ्लाईओवर पर भारी जाम रहा। इसके चलते लोगों को कई घंटे जाम में बिताने पड़े। किसानों के सैलाब में उनके वाहनों के दबाव के चलते शहर में लागू की गई यातायात व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई और जहां से राह मिली, किसानों के वाहन उसी ओर दौड़ते चले गए। राकेश टिकैत ने किया ट्वीट भीड़ से गदगद राकेश टिकैत ने ट्विट किया, 'जम्मू- कश्मीर से लेकर केरल तक के 20 लाख किसानों ने मुजफ्फरनगर पहुंच कर तानाशाह सरकार को एक बार फिर सर्टिफिकेट दे दिया जिन्हें वह मुठ्ठी भर किसान कहती है वह पूरे देश के किसान हैं।' उन्होंने इस ट्वीट के साथ चार तस्वीरें ट्वीट कीं जिसमें वह मंच पर नजर आ रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने किया तंज हालांकि राकेश टिकैत ने भीड़ की एक भी तस्वीर ट्वीट नहीं की, इसे लेकर वह घिर गए। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने राकेश टिकैत के ट्वीट को रीट्वीट करके लिखा, '20 हजार जुटा ना पाए, 20 लाख का दावा कर रहे हैं, चार फोटो ट्वीट की है और चारों में खुद का ही थोबड़ा दिखा रहे हो खलीफा के ताऊ। सुना है मियां खलीफा के आने की अफवाह भी उड़वाई थी, जिसकी वजह से थोड़ी बहुत भीड़ आई थी, लेकिन भीड़ बहुत निराश होकर गई।'
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/2X0tl51