पेरिस फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति को 2012 में फिर से चुनाव लड़ने के असफल प्रयास के लिए गैरकानूनी फंडिंग का दोषी पाया गया है। कोर्ट ने उन्हें एक साल की सजा भी सुनाई है। इस साल की शुरुआत में सरकोजी को भ्रष्टाचार और प्रभाव का गलत इस्तेमाल के लिए तीन साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, इसमें से दो साल की सजा को निलंबित कर दिया गया था। इसी के साथ वे 1945 के बाद से जेल की सजा पाने वाले पहले फ्रांसीसी राष्ट्राध्यक्ष बन गए। पहले भी मिल चुकी है जेल की सजा अदालत ने तब कहा था कि सरकोजी घर पर हिरासत में रहने का अनुरोध कर सकेंगे और उन्हें इलेक्ट्रॉनिक पट्टी पहननी होगी। हालांकि, दो साल जेल की सजा निलंबित होने से उनके जेल जाने की संभावना कम है। वहीं, उनके पास फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 10 दिन का वक्त है। जज को नौकरी की पेशकश की थी अभियोजन पक्ष ने यह साबित किया कि सरकोजी ने जज गिलबर्ट ऐजिबर्ट को मोनाको में एक नौकरी की पेशकश की थी। इसके बदले में लॉरियाल की लिलियन बेटेनकोर्ट से अवैध रकम लेने के मामले के आरोप की जांच के बारे में गुप्त जानकारी मांगी थी। सरकोजी पर 2007 के चुनावी कैंपेन के लिए ये पैसे लेने का आरोप था। लीबिया के पूर्व तानाशाह से लिए थे पैसे वकीलों ने बताया कि यह बात तब सामने आई जब सरकोजी और उनके वकील थिएरी हरजॉग के बीच बातचीत को टैप किया जा रहा था। उनके फोन को उसी कैंपेन में लीबियाई फाइनैंसिंग के आरोपों की जांच के लिए टैप किया जा रहा था। आरोप था कि लीबिया के पूर्व तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी ने सरकोजी को नोटों से भरा बैग दिया था।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3F5adnC