चारपाई के बाद अब नीम का जलवा, अमेरिका में 1800 रुपये में बिक रही एक दातून

वॉशिंगटन न्‍यूजीलैंड में भारतीय चारपाई के 41 हजार रुपये में बिकने का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि अब अमेरिका ने नीम ने अपना जलवा बिखरना शुरू कर दिया है। अमेरिका की एक ई-कॉमर्स वेबसाइट ने 1800 रुपये एक दातून की बिक्री शुरू की है। भारत में बड़े पैमाने पर लोग ग्रामीण और शहरी इलाकों में दांत साफ करने के लिए दातून का इस्‍तेमाल करते हैं। ट्रेन के स्‍टेशनों पर यह 5 से 10 रुपये में मिल जाती है। इससे पहले भी अमेरिका में लोग भारतीय मसालों और योग के दीवाने रहे रहे हैं। भारत ने दुनिया को केम‍िकल मुक्‍त स्‍वस्‍थ जीवन जीने के कई तरीके सीखाए हैं। अमेरिका में इन दिनों ऑर्गेनिक और केमिकल मुक्‍त प्रॉडक्‍ट जैसे नीम दातून चर्चा का विषय बना हुआ है। वह भी तब जब भारत में धीरे-धीरे दातून से किनारा कर रहे हैं। दुनियाभर में दांत साफ करने के लिए अब दातून की मांग बढ़ रही है। एक दातून के लिए 24.63 डॉलर देना पड़ रहा अमेरिका की ई कॉमर्स कंपनी 'नीम ट्री फार्म्‍स' ने बेहद आकार्षक पैकेजिंग के साथ नीम के दातून को ऑर्गेनिक टूथब्रश बताकर बेचना शुरू किया है। भारत में 5 से 10 रुपये में मिलने वाली दातून के लिए अमेरिका में कई गुना ज्‍यादा कीमत चुकानी पड़ रही है। अमेरिका में एक दातून के लिए 24.63 डॉलर देना पड़ रहा है जो करीब 1800 रुपये तक आता है। यही नहीं कंपनी नीम के फायदे भी बता रही है। अभी कुछ दिन पहले न्‍यूजीलैंड की एक वेबसाइट ने भारतीय चारपाई या खटिया को 800 डॉलर में बेचना शुरू किया है। यह भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 41000 रुपए होगी है। बता दें कि भारत के ग्रामीण इलाके में आज भी खटिया का इस्तेमाल बहुतायत से होता है। लोग अक्‍सर सड़कों के किनारे बने ढाबों पर चारपाई पर बैठकर खाना खाते और थकान मिटाते देखे जा सकते हैं। भारत में आसानी से बढ़‍िया चारपाई को 1000 रुपए में खरीदा जा सकता है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3yGEeFU
Previous Post Next Post