एलन मस्क का बेटा X Æ A-12 भी कर रहा स्पेस जाने की तैयारी? स्टारबेस पहुंचा तो मचा बवाल

वॉशिंगटनटेस्ला के सीईओ, स्पेसएक्स के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल एलन मस्क सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वो अपने बेटे के साथ स्टारबेस पर नजर आ रहे हैं। ये फोटो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। X Æ A-12 अब एक साल को हो चुका है। उसका जन्म 4 मई 2020 को हुआ था। तब लोगों ने अनुमान लगाया था कि X Æ A-12 की दिलचस्पी भी अपने पिता की तरह अंतरिक्ष में होगी। जन्म के समय ही किया था इशाराजन्म के बाद अपने बेटे के साथ पहली तस्वीर शेयर करते हुए एलन मस्क ने बच्चे के चेहरे पर स्नैपचैट फिल्टर का इस्तेमाल किया था। इस दौरान उन्होंने एक टी-शर्ट पहन रखी थी जिस पर लिखा था, 'Occupy Mars'. सभी जानते हैं कि एलन मस्क की दिलचस्पी अंतरिक्ष में है। वह इंसानों को मंगल ग्रह पर ले जाना चाहते हैं और वहां एक कॉलोनी बसाना चाहते हैं। पहली फोटो से उन्होंने इशारा किया था कि इस मिशन में उनका बेटा X Æ A-12 भी उनके साथ होगा। एक साल की उम्र में स्टारबेस पहुंचा X Æ A-12एक साल बाद फिर मस्क अपने बेटे के साथ नजर आए। स्टारबेस पर बच्चे को गोद में लिए एलन मस्क ने फोटो के साथ लिखा, 'पहली ऑर्बिटल उड़ान के लिए स्टारशिप बूस्टर इंजन इंस्टॉल करते हुए।' इस फोटो को लोग खूब रीट्वीट कर रहे हैं और मजेदार कमेंट भी लिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'एलन आप मालिक हो सकते हैं लेकिन चार्ज X के हाथ में है!' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'यह तय है कि यह बच्चा बड़ा होकर स्टाशिप उड़ाएगा।' बता दें कि स्टारशिप स्टारबेस से उड़ान भरेगा। लोगों नहीं समझ आया नाम का मतलबएलन मस्क ने अपने बेटे का नाम X Æ A-12 रखा है। जब उन्होंने इसका खुलासा किया था तो लोगों को यह न सिर्फ मजाक लगा बल्कि किसी को इसका मतलब भी समझ में नहीं आया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि X Æ A-12 दरअसल, Elon और Grimes के फेवरिट एयरक्राफ्ट का नाम है। Grimes ने इस नाम का मतलब बताया लेकिन वह भी किसी की समझ में नहीं आया। लोगों को लगा था कि शायद यह जोड़ा मजाक कर रहा है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3ln3WMr
أحدث أقدم