<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने निजी सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों को निर्देश दिया है कि वह एक सितंबर से क्लास नौंवीं से 12वीं के लिए स्कूलों को फिर से खुलने से पहले अपने शिक्षकों और कर्मचारियों का टीकाकरण कराएं. दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने इस संबंध में एक परिपत्र जारी किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डीडीएमए ने की थी स्कूलों को फिर से खोलने की सिफारिश</strong></p> <p style="text-align: justify;">यहां कोरोना वायरस महामारी की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार के बाद दिल्ली सरकार ने घोषणा की कि क्लास नौंवीं से 12वीं तक के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान एक सितंबर से फिर से खुलेंगे. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में यह फैसला लिया गया. डीडीएमए द्वारा गठित एक समिति ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने की सिफारिश की गई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>6 से 8 तक की कक्षा 8 सितंबर से हो सकती हैं शुरू</strong></p> <p style="text-align: justify;">उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि छोटी कक्षाओं के संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है. साथ ही कहा कि वरिष्ठ कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के प्रभाव का विश्लेषण करने के बाद इस संबंध में फैसला किया जाएगा. हालांकि, सूत्रों ने संकेत दिया है कि छठी से आठवीं कक्षा के लिए स्कूलों को आठ सितंबर से फिर से खोला जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली में कोरोना की ताजा स्थिति जानिए</strong></p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46 नए मामले सामने आए और 62 लोग डिस्चार्ज हुए. अच्छी खबर यह है कि पिछले 24 घंटे में किसी की मौत दर्ज़ नहीं की गई.</p> <ul style="text-align: justify;"> <li style="text-align: justify;">कुल मामले: 14,37,656</li> <li style="text-align: justify;">कुल डिस्चार्ज: 14,12,164</li> <li style="text-align: justify;">कुल मृत्यु: 25,080</li> <li style="text-align: justify;">कुल सक्रिय मामले: 412</li> <li style="text-align: justify;">पॉजिटिव दर: 0.06%</li> </ul> <h4 style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3t6MT3r Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46 हजार 759 नए मामले दर्ज, 509 की मौत</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/india/tamil-nadu-mk-stalin-says-all-cases-filed-against-the-farmers-will-be-withdrawn-1960053">तमिलनाडु विधानसभा में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित, स्टालिन बोले- किसानों पर दर्ज मामले वापस होंगे</a></h4>
from coronavirus https://ift.tt/3zqOnrw
from coronavirus https://ift.tt/3zqOnrw