Bihar Corona Update: बिहार में लगातार दूसरे दिन बढ़ गई एक्टिव केसों की संख्या, यहां देखें ताजा आंकड़े

<p style="text-align: justify;"><strong>पटना: </strong>बिहार में अब सबकुछ अनलॉक हो चुका है. इसी क्रम में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार एक्टिव केसों की संख्या 106 है. इसके पहेल बुधवार को 104 तो वहीं मंगलवार क 101 एक्टिव केस ही बिहार में थे. रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 15 नए केस मिले हैं जबकि 13 लोग स्वस्थ हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा गुरुवार को 10 जिलों में ही नए मरीज मिले. ईस्ट चंपारण, भोजपुर, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण और सीतामढ़ी में एक-एक मरीज मिले हैं. वहीं, खगड़िया में दो, पटना और सहरसा में तीन-तीन केस मिले हैं. बुधवार को स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 28 थी जबकि गुरुवार को सिर्फ 13 लोग स्वस्थ हुए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गुरुवार को आई रिपोर्ट के आंकड़ें</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">स्वस्थ हुए मरीज- 13</li> <li style="text-align: justify;">कोविड की जांच- 1,55,804</li> <li style="text-align: justify;">अबतक कुल स्वस्थ हुए- 7,15,894</li> <li style="text-align: justify;">रिकवरी रेट- 98.63 फीसद</li> <li style="text-align: justify;">एक्टिव मरीज- 106</li> </ul> <p style="text-align: justify;">(<strong>नोटः </strong>सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर)</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि कोरोना केस में कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 26 अगस्त से बिहार में सबकुछ अनलॉक कर दिया है. हालांकि सबकुछ खोलने के साथ ही मुख्यमंत्री ने अपील भी की है. कहा है कि तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर बिहारवासियों को कोविड अनुकूल व्यवहार के साथ सावधानी बरतना जरूरी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/3DketyF Flood Update: बिहार के 15 जिले बाढ़ से प्रभावित, अब तक 43 लोगों की हो चुकी मौत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-in-motihari-4-people-died-in-the-rescue-of-child-who-fell-in-toilet-tank-accident-occurred-due-to-suffocation-ann-1959451"><strong>बिहारः मोतिहारी में शौचालय की टंकी में गिरे बच्चे को निकालने में 4 लोगों की मौत, दम घुटने से हुआ हादसा</strong></a></p>

from coronavirus https://ift.tt/3Bfu6pg
أحدث أقدم