शिष्य कहा तो भड़क गया...फिर 'गुरुदक्षिणा' में मिले लात-घूंसे और छुरी के घाव

बेंगलुरु अगली बार किसी को अपना शिष्य कहने से पहले कई बार सोचिएगा। खास तौर से तब जब सामने वाले शख्स का आपराधिक इतिहास हो। अगर फिर भी आप ऐसा करते हैं तो गुरुदक्षिणा के रूप में खतरनाक अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहिए। घर के बाहर बैठा था आरोपी, मजाक में कहा शिष्य बेंगलुरु के बेगुरु कस्बे में रहने वाले 20 साल के विजय पर पड़ोसी भारत और उसके ही परिवार वालों ने बुरी तरह हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि विजय ने मजाक-मजाक में भारत को शिष्य कहा था। पुलिस का कहना है कि दोपहर तीन बजे के करीब यह घटना हुई। देवराचिकन्नाहल्ली की जनता कॉलोनी में विजय का घर है। वह अपने चचेरे भाई के साथ दोस्तों से मिलने निकला था। इसी दौरान विजय ने देखा कि भारत अपने घर के बाहर बैठा है। विजय ने हमारे सहयोगी अखबार बेंगलुरु मिरर को बताया, 'हत्या का आरोपी होने के साथ-साथ भारत इलाके में अपनी दबंग छवि के लिए कुख्यात है।' शिष्य कहने पर दीं गालियां, छुरी से घातक हमला विजय हल्के मूड में भारत के पास गया और उसे शिष्य कहकर पुकारा। शिष्य का संबोधन सुनते ही भारत भड़क उठा। इसके बाद उसने विजय पर अपशब्दों की बौछार कर दी। जब विजय ने कहा कि उसने मजाक में ऐसा कहा था तो भारत ने छुरी से हमला कर दिया। उसने विजय के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। इस हमले से बुरी तरह घायल विजय को तीन गहरे घाव हुए हैं। झगड़े की आवाज सुनकर भारत का छोटा भाई शरत भी घर से बाहर निकल आया और उसने लकड़ी के एक डंडे से विजय की पिटाई की। हमले में बुरी तरह लहूलुहान होकर विजय सड़क पर गिर गया। आरोपी के भाई और पिता ने भी चलाए लात-घूंसे इसके बाद भारत और शरत के पिता भी घर से बाहर निकले और पिटाई करते हुए लात-घूंसा चलाया। जब बेसुध विजय नीचे गिर गया, तब कहीं जाकर तीनों वहां से हटे। इसके बाद चचेरे भाई ने दोस्तों और परिवार के लोगों को मौके पर बुलाया और इलाज के लिए एक निजी अस्पताल लेकर गए। पीड़ित विजय के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एक रिश्तेदार ने बताया, ' हालांकि हमने पुलिस अफसरों से भारत के खिलाफ हत्या के प्रयास की शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने तीनों आरोपियों पर घातक हथियार और आपराधिक इरादे से हमला करने के साथ ही अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।'


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3lgZIpW
أحدث أقدم