पेइचिंगचीन में कोविड -19 के डेल्टा वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। चीन की राजधानी सहित 15 शहर संक्रमण के मामलों से जूझ रहे हैं। सरकारी मीडिया ने इसे दिसंबर 2019 में वुहान में वायरस के प्रकोप के बाद सबसे 'बुरी स्थिति' करार दिया है। ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने बताया कि कोविड-19 मामलों में नई बढ़ोतरी पूर्वी चीन के जिआंगसु प्रांत की राजधानी नानजिंग के एक एयरपोर्ट से शुरू हुई और पांच अन्य प्रांतों और पेइचिंग में फैल गई है। डेल्टा वेरिएंट ने बढ़ाई चिंतारिपोर्ट में कहा गया है कि नानजिंग शहर ने कई एयरपोर्ट कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद सभी उड़ानों को सस्पेंड कर दिया है। तेजी से फैलने वाले डेल्टा वेरिएंट के मामले 15 चीनी शहरों से सामने आए हैं। डेल्टा वेरिएंट की सबसे पहले पहचान भारत में हुई थी। हालांकि नए मामलों की संख्या अभी भी कुछ सैकड़ों में हैं लेकिन अलग-अलग प्रांतों में संक्रमण के तेजी से फैलने के चलते चिंताएं बढ़ गई हैं। पेइचिंग में अचानक बढ़े मामलेपेइचिंग में कोरोना के मामले 175 दिनों से अधिक समय के बाद सामने आए हैं. इतने लंबे समय के बाद संक्रमण का बढ़ना ही अधिकारियों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। लगभग 2.2 करोड़ की आबादी वाले शहर की स्थानीय सरकार ने 1 जुलाई को आयोजित होने वाले चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के शताब्दी समारोह के लिए कई महीनों तक शहर का कोविड-19 से बचाव किया। यहां राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित वरिष्ठ नेताओं के आवास स्थित हैं। दूसरे शहर जाते हैं पेइचिंग आने वाले यात्रीचीन की ओर से भारत और कई अन्य देशों से हवाई यात्रा अभी शुरू किया जाना बाकी है। पेइचिंग आने वाली ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दूसरे शहरों में भेजा जाता है, जहां यात्रियों को देश की राजधानी में प्रवेश करने से पहले 21 दिनों के आइसोलेशन से गुजरना पड़ता है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, गुरुवार तक की स्थिति के अनुसार चीन के मुख्य भूभाग में कोविड-19 के सामने आए मामलों की कुल संख्या 92,875 थी। अब तक 4,636 लोगों ने गंवाई जानइसमें 932 ऐसे मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है, जिनमें से 25 की हालत गंभीर है। देश में पिछले साल से अब तक कोरोना वायरस ने 4,636 लोगों की जान ली है। आधिकारिक मीडिया के अनुसार, चीन ने अब तक अपनी लगभग 40 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण किया है। कोरोना वायरस का पहली बार 2019 के आखिर में वुहान में पता चला था। इसके बाद यह चीन और दुनिया भर में तेजी से फैल गया और मार्च 2020 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे एक महामारी घोषित कर दिया।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3jde346