Bank Holidays in August 2021: अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> बैंक सुविधाएं अगले महीने अगस्त में 15 दिनों के लिए बंद रहेंगी. ऐसें में जरूरी है कि वक्त रहते बैंकों के कामों को निपटा लिया जाए. हालांकि, देशभर में सभी बैंक 15 दिन बंद नहीं रहेंगे क्योंकि आरबीआई द्वारा तय छुट्टियों में कुछ क्षेत्रीय हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इसका सीधा मतलब ये है कि, कुछ राज्यों में कुछ छुट्टियां होंगी वहीं अन्य राज्यों में बैंक खुले रहेंगे. वहीं, जानकारी के मुताबिक, कुछ जगहों पर बैंक लगातार तीन दिन तक बंद रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आइये जानते हैं किस दिन और कहा बैंक की छुट्टी रहेगी.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1 अगस्त</strong> को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>8 अगस्त</strong> को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे</p> <p style="text-align: justify;"><strong>13 अगस्त</strong> को पैट्रियट डे- इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>14 अगस्त</strong> को महीने का दूसरे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>15 अगस्त </strong>को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>16 अगस्त</strong> को पारसी नववर्ष- मुंबई, बेलापुर और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>19 अगस्त</strong> को मुहर्रम के चलते अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>20 अगस्त</strong> को मुहर्रम-फर्स ओणम के चलते बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक सेवा बंद रहेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>21 अगस्त</strong> को थिरुवोणम के चलते कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>22 अगस्त</strong> को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>23 अगस्त</strong> को श्री नारायण गुरु जयंती के चलते कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>28 अगस्त</strong> को महीने के चौथे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>30 अगस्त</strong> को जन्माश्टमी के चलते अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक सेवा बंद रहेंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>31 अगस्त</strong> को श्री कृष्ण अष्टमी के चलते हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/after-punjab-now-congress-high-command-takes-step-for-solution-in-rajasthan-congress-dispute-ann-1946085">पंजाब के बाद अब राजस्थान कांग्रेस में खत्म होगी गुटबाजी, आलाकमान ने उठाये ये कदम</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/three-deputy-chief-ministers-will-take-oath-along-with-the-chief-minister-in-karnataka-know-the-full-story-behind-basavaraj-bommai-s-selection-ann-1946096">कर्नाटक में मुख्यमंत्री के साथ तीन उप मुख्यमंत्री लेंगे शपथ, जानें- बसवराज बोम्मई को चुने जाने के पीछे की पूरी कहानी</a></strong></p>

from business https://ift.tt/3f6qQnD
أحدث أقدم