Elon Musk के 50वें बर्थडे पर मां Maye Musk ने शेयर की उनकी बचपन की तस्वीर, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

<p style="text-align: justify;">अरबपति टाइकून एलन मस्क ने सोमवार को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उन्हें लोगों ने जमकर बधाइयां दीं. एलन को बधाइयां देने वालों की लिस्ट में उनकी मां भी शामिल हैं. एलन की मां ने उनके साथ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. यह तस्वीर तब की है जब एलन बहुत छोटे थे. वह मां की गोद में बेहद क्यूट लग रहे थे. एलन और उनकी मां की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">एलन मस्क की मां 'मेई मस्क' ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एलन अपनी मां की गोद में नजर आ रहे हैं. वहीं, उनकी मां उनकी तरफ देखकर मुस्कुरा रही हैं. मेई मस्क ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "हैप्पी बर्थडे एलन. 50 साल पहले इस दिन को खास बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया. तुम्हें बहुत सारा प्यार." इस स्पेशल पोस्ट पर एलन के समर्थकों ने जमकर अपना रिएक्शन दिया है. एलन के फैंस ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी हैं.&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Happy birthday ⁦<a href="https://twitter.com/elonmusk?ref_src=twsrc%5Etfw">@elonmusk</a>⁩ 🎂🎉 Thank you for this wonderful day 50 years ago. You have brought me great joy. Lots of love ❤️❤️❤️ <a href="https://twitter.com/hashtag/HappyBirthdayElonMusk?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#HappyBirthdayElonMusk</a> now trending 🙌🙏 <a href="https://t.co/xro3QwQD1z">pic.twitter.com/xro3QwQD1z</a></p> &mdash; Maye Musk (@mayemusk) <a href="https://twitter.com/mayemusk/status/1409361017121947650?ref_src=twsrc%5Etfw">June 28, 2021</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>हर क्षेत्र में कुछ अलग करने की चाह रखते हैं एलन&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों में शामिल एलन मस्क हर क्षेत्र में कुछ अलग करने की चाह रखते हैं. उनका माना है कि इस दुनिया के अलावा भी एक दूसरी दुनिया तैयार करनी है. उनका सपना है कि आविष्कार के दम पर वह कमर्शियल स्पेस इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनी तैयार करें और लोगों को अंतरिक्ष की सैर कराएं. बता दें कि उनकी कंपनी स्पेस एक्स, 3 स्पेस वाहन पहले ही बना चुकी है. यहां नियुक्त 5 हजार कर्मी लगातार स्पेस को एक्सपलोर करने में दिन-रात जुटे हुए हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/congress-jabs-on-finance-minister-nirmala-sitharaman-covid-relief-package-announcement-1933170">कोरोना राहत पैकेज पर कांग्रेस का तंज, कहा- वित्त मंत्री को अर्थव्यवस्था की समझ नहीं, फिर दी &lsquo;कर्ज की खुराक&rsquo;</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/two-militant-killed-during-an-ongoing-encounter-between-the-security-forces-and-terrorists-search-going-on-1933212">जम्मू कश्मीर: एनकाउंटर में अबरार लश्कर के टॉप कमांडर समेत दो आतंकी ढेर, ऑपरेशन अभी भी जारी&nbsp;</a></strong></p>

from business https://ift.tt/3dp8Nb8
أحدث أقدم