<p style="text-align: justify;"><strong>गयाः</strong> कोरोना काल में हर कोई लोगों को अपने-अपने तरीके से जागरूक करने और मरीजों के हौसले को बढ़ाने में लगा है. गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड में गुरुवार को डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने यहां भर्ती मरीजों का मनोरंजन कराया. गाने पर डांस कर उन्हें इस बात का एहसास कराया कि चाहे परिस्थिति कोई भी हो घबराना नहीं बल्कि लड़ना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मरीजों को दे रहे हिम्मत</strong></p> <p style="text-align: justify;">एएनएमएमसीएच में भर्ती मरीजों का इस तरह हौसला अफजाई करने का वीडियो सामने आने के बाद कोरोना योद्धाओं ने सबका दिल जीत लिया है. अस्पताल के एमसीएच बिल्डिंग में बनाए गए कोविड वार्ड में प्रतिनियुक्त डॉक्टर व नर्स पीपीई किट पहनकर डांस करते दिखे. वीडियो में ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ गाने पर थिरक रहे हैं. साथ ही कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मरीजों को हिम्मत दे रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कई जिलों के मरीज एएनएमएमसीएच में इलाजरत</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाया गया है. यहां गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद व झांरखंड के चतरा जिले के कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मरीज भर्ती हैं. वर्तमान में अभी कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में संक्रमित व संदिग्ध मिलाकर 52 मरीज हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मरीजों में अंदर से आएगी हिम्मत</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस दौरान डॉ. अनुरंजन, डॉ. गोकुल कृष्ण व सिस्टर सीमा व गायत्री साथ में थीं. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हरिश्चंद्र हरि ने कहा कि मरीजों में हौसला अफजाई के लिए संगीत के जरिए डॉक्टर, नर्स व अन्य स्वस्थ्यकर्मियों की ओर से मनोरंजन कराया गया है. इससे मरीजों में अंदर से हिम्मत आएगी जो बीमारी से लड़ने में मददगार होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/states/bihar/priyanka-gandhi-vadra-talked-to-bicycle-girl-on-the-phone-she-said-congress-always-ready-to-help-jyoti-ann-1922706"><strong>‘साइकिल गर्ल’ से प्रियंका गांधी वाड्रा ने की फोन पर बात, कहा- ज्योति की मदद के लिए कांग्रेस हमेशा तैयार</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/states/bihar/mla-arun-kumar-sinha-reaction-on-statement-of-mlc-tunna-pandey-said-will-take-the-matter-forward-ann-1922693"><strong>नीतीश के खिलाफ बयान पर अपनी ही पार्टी के MLC पर विधायक ने तरेरी आंखें, कहा- ऊपर तक पहुंचाएंगे बात</strong></a></p>
from coronavirus https://ift.tt/34I673U
from coronavirus https://ift.tt/34I673U