आपको जानकार होगी हैरानी! मेहुल चोकसी को लेने भेजा गया विमान कई बड़ी घटनाओं का चश्मदीद बना

नई दिल्ली भारत सरकार भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत वापस लाने के लिए हर कदम उठा रही है। बात भी पूरी बन चुकी थी। बड़े अरमानों के साथ 28 मई को लुटियंस दिल्ली से बेहद खास विमान चोकसी को लेने के लिए एंटिगुआ के लिए रवाना हुआ। विमान ऐसा था कि मानों कोई सात सितारा होटल हवा में तैर रहा हो। इतना ही नहीं ये विमान जब हवा में था जो कई बड़ी ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह भी बना। ये विमान जहां से गुजर रहा था वहां कोई न कोई बड़ी घटना घटित हो रही थी। अहम घटनाओं का चश्मदीद गवाहन्यूज चैनल इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो बॉम्बार्डियर ग्लोबल जेट (मेहुल चोकसी के भारत वापसी के लिए विशेष विमान) के पिछले एक महीने की उड़ान बहुत खास थी। जिस-जिस जगह ये विमान गया उस वक्त वहां कोई घटना घटित हो रही थी। अब ज़रा विमान की उड़ान पर जरा गौर करिए। ये विशेष विमान 8 मई को माले में उतारा गया था। उस वक्त मालद्वीप के राष्ट्रपति ब्लास्ट में घायल हो गए थे। 11 मई को ये प्लेन काठमांडु पहुंचा। जब नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली बहुमत खो चुके थे। 28 मई को भारत से रवानाइन तारीखों पर गौर करिए 12-13 मई फिर ये एयरक्राफ्ट मास्को में पहुंचा था। जब यूएन सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो दौरे पर पहुंचे थे। इसका अगला स्टॉप जिनेवा था। 21-25 मई के बीच जब डब्लूएचओ के अधिकारी पहुंचे थे। एक बात तो यहां सबसे जरूरी बताना भूल ही गए। सबसे बड़ी बात इसमें पाकिस्तान के सुरक्षा सलाहकार भी उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे। फिर 28 मई को ये विमान दिल्ली से एंटीगुआ को रवाना हुआ था। गुरुवार को ये विमान खाली हाथ वापस लौट गया। वहां पर कुछ कानूनी पेंच फंस गया। अब आप सोचिए कि ये शख्स कितना मायने रखता है। हवा में तैरता सात सितारा होटल!मन में भी आप खुश हो लीजिए कि कितना आनंदित होता होगा कि सात सितारा होटल हवा में तैर रहा हो और आप उसके अंदर विंडो खिड़की से लुत्फ उठा रहे हों। मगर भारत सरकार के हाथों कुछ नहीं लगा। वो विमान बिना मेहमान घर वापस आ गया। डोमिनिका कोर्ट ने इस मामले में अभी सुनवाई टाल दी है। ऐसे में तमाम इंतजामों के साथ गए भारतीय अधिकारियों को खाली हाथ लौटना पड़ा। सूत्रों का कहना है कि डोमिनिका से विशेष विमान भारत वापस लौट रहा है। विमान के वापस लौटते वक्त चोकसी अस्पताल में पुलिस के पहरे में रहा।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3wVV6bk
أحدث أقدم