
कोच्चि दक्षिण भारत के राज्यों केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव हुए थे। कोविड-19 दिशानिर्देशों के तहत मतगणना चल रही है।राजनीतिक दलों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। केरल में 140 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, उनकी कैबिनेट के 11 सदस्य, विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओम्मन चांडी, बीजेपी के राज्य इकाई के प्रमुख के. सुरेंद्रन, ‘मेट्रोमैन’ ई. श्रीधरन और पूर्व केंद्रीय मंत्री के जे अलफोंस सहित 957 उम्मीदवार मैदान में हैं। केरल में वोटो की गिनती जारी है। जारी रुझानों से पता चलता है कि 87 निर्वाचन क्षेत्रों में, एलडीएफ आगे चल रही है। वहीं यूडीएफ दूसरे नंबर पर है। एनडीए लगातार 2 से 3 सीटों पर ही आगे है। बीजेपी के ई श्रीधरन, विजय पिनराई विजयन आगे चल रहे हैं। 957 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला केरल में 140 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, उनकी कैबिनेट के 11 सदस्य, विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओम्मन चांडी, भाजपा के राज्य इकाई के प्रमुख के. सुरेंद्रन, 'मेट्रोमैन' ई. श्रीधरन और पूर्व केंद्रीय मंत्री के जे अलफोंस सहित 957 उम्मीदवार मैदान में हैं। दोपहर बाद ही साफ हो जाएगी तस्वीर सभी एक्जिट पोल और चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में केरल के सत्तारूढ़ गठबंधन की जीत का अनुमान जताया गया है लेकिन विपक्षी यूडीएफ ने उम्मीद नहीं छोड़ी है। फिलहाल काउंटिंग के बाद फैसला आ जाएगा। कहा जा रहा है कि केरल में किसकी सरकार बनेगी इसका लेकर तस्वीर दोपहर बाद साफ हो जाएगी। 633 मतगणना केंद्र बनाए गए पांचों चुनावी राज्यों में कुल 2,364 केन्द्रों में मतगणना हो रही है। साल 2016 में मतगणना केन्द्रों की कुल संख्या 1,002 थी। इस बार कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए आयोग ने मतगणना केन्द्रों की संख्या में 200 प्रतिशत वृद्धि की है। पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 1,113 केंद्र बनाए गए हैं। दूसरे नंबर पर केरल है जहां 633 मतगणना केंद्रों पर मतगणना होगी।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3udrwNh