Election Results 2021 Live Updates: 5 राज्यों में वोटों की गिनती शुरू, नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी आगे

नई दिल्ली पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी इन राज्यों में मतगणना शुरू हो गई है। थोड़ी ही देर में नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। अभी तक की वोटों की गिनती में बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है। वहीं केरल में लेफ्ट की वापसी होती दिख रही है। पांच राज्यों में कौन है आगे, किसकी बन रही सरकार, सभी जानकारी यहां मिलेगी। बंगाल में वोटों की गिनती शुरू, नंदीग्राम में कौन है आगे पश्चिम बंगाल में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला दिखाई दे रहा है। बंगाल चुनाव में इस बार नंदीग्राम सीट पर सभी की नजर है। 9 बजे पहले राउंड में नंदीग्राम सीट पर शुभेंदु अधिकारी 1500 वोटों से आगे चल रहे हैं। टॉलीगंज सीट से शुरुआती रुझान में बाबुल सुप्रियो आगे चल रहे हैं। BJP- 108सीटों पर आगे TMC- 117 सीटों पर आगे CONG + 6 सीट पर आगे असम में कांग्रेस को नहीं मिल रहा गठबंधन का फायदा असम में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है। 126 सीटों पर काउंटिंग शुरू हो गई है। अभी बीजेपी आगे चल र ही है, वहीं कांग्रेस पीछे चल रही है। अभी तक के रुझान को देख कर लग रहा है कि कांग्रेस को यहां गठबंधन का फायदा नहीं हुआ है। BJP- 41 सीटों पर आगे CONG+ 20 सीटों पर आगे OTH- 4 सीटों पर आगे तमिलनाडु में AIADMK या DMKतमिलनाडु की 234 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। एडीएमके और डीएमके दोनों के बीच मुख्य मुकाबला है। AIADMK + 55 सीट पर आगे DMK+ 72सीटों पर आगे केरल में कौन आगे, बीजेपी किस सीट पर आगे केरल में 6 अप्रैल को 140 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। नतीजे आने आज शुरू हो गए हैं। इस बार एलडीएफ और यूडीएफ के बीच मुख्य मुकाबला है। बीजेपी की ओर से मेट्रो मैन भी चुनावी मैदान में थे। उनकी सीट पर भी सबकी नजर है। शुरुआती रुझानों में एलडीएफ की वापसी होती दिख रही है। LEFT- 80 सीटों पर आगे CONG+ 57 सीटों पर आगे BJP+ 1 सीट पर आगे पुडुचेरी में कौन आगे पुडुचेरी में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। वोटों की गिनती शुरू हो गई है। 30 सीटों के रुझान आने शुरू हो गए हैं। BJP+ 5सीटों पर आगे CONG+ 4 सीटों पर आगे


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/2RhZRw2
أحدث أقدم