Coronavirus: बिहार में 24 घंटे में मिले 1,113 नए संक्रमित, तीसरी लहर को देखते हुए तैयारी में जुटे मंगल पांडेय

<p style="text-align: justify;"><strong>पटना:</strong> बिहार में दो से आठ जून तक एक बार फिर से लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन की वजह से जिस तरह से बिहार में नए संक्रमितों में कमी आई है उसमें बिहार सरकार कोई लापरवाही नहीं चाहती है जिसको देखते हुए एक जून के बाद भी लॉकडाउन को जारी रखने का निर्णय लिया गया.</p> <p style="text-align: justify;">इधर, सोमवार को ही इस लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के बाद बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना के संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए कार्ययोजना को लेकर बैठक की. इस दौरान बेहतर करने पर विचार किया गया.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं, दूसरी ओर बिहार में बीते 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सिर्फ 1,113 नए संक्रमितों की पहचान की गई है. बिहार में पांच मई से लगाए गए लॉकडाउन के बाद अबतक का यह सबसे कम मामला है. इसके पहले 30 मई को 1,475, वहीं 29 मई को 1,491 तो 28 मई को 1,1785 नए संक्रमित मिले थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिहार में रिकवरी रेट बढ़कर हुई 96.67</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीते 24 घंटे में बिहार में 3,196 लोगों ने कोरोना को हराया है. अब एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 16,235 है. बिहार में एक्टिव केस की संख्या में हर दिन गिरावट हो रही है. अब तक 6,85,362 मरीज इस वायरस से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.97 प्रतिशत हो गई है. बीते 24 घंटे में बिहार में कुल 1,01,033 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शेखपुरा में नहीं मिला एक भी नया संक्रमित</strong></p> <p style="text-align: justify;">सोमवार को अररिया में 29, अरवल में 06, औरंगाबाद में 11, बांका में 05, भागलपुर में 31, भोजपुर में 05, बक्सर में 04, ईस्ट चंपारण में 22, जमुई में 04, जहानाबाद में 17, कैमूर में 03, खगड़िया में 17, किशनगंज में 23, लखीसराय में 13, मधेपुरा में 19, मधुबनी में 47, मुंगेर में 37, नवादा में 12, रोहतास में 08, सहरसा में 37, सारण में 33 नए मरीज मिले. शेखपुरा में एक भी नहीं मिला.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पटना में मिले नए 164 कोरोना के मरीज</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा दरभंगा में 25, सुपौल में 49, समस्तीपुर में 41, पूर्णिया में 44, मुजफ्फरपुर में 56, नालंदा में 49, वैशाली में 24, शिवहर में 17, सीतामढ़ी में 16, गया में 17, वेस्ट चंपारण में 29, सिवान में 14, गोपालगंज में 62, कटिहार में 55, पटना में 164 और बेगूसराय में 55 नए मरीज मिले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/states/bihar/criminals-arrested-within-five-days-in-loot-of-finance-company-employee-some-amount-of-robbery-recovered-ann-1921253"><strong>बिहारः फाइनेंस कंपनी के कर्मी को लूटने वाले 5 दिन के अंदर किए गए गिरफ्तार, लूट की कुछ राशि भी बरामद</strong></a></p>

from coronavirus https://ift.tt/3uBR5aj
أحدث أقدم