बिहार में एक्टिव केस 20 हजार से भी कम, लॉकडाउन के बाद रिकॉर्ड तोड़ कम हो रहे नए संक्रमित; देखें लिस्ट

<p style="text-align: justify;"><strong>पटना:</strong> बीते 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को बिहार में सिर्फ 1,475 नए संक्रमित मिले हैं. बिहार में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद अबतक का सबसे कम मामला है. इसके पहले 29 मई को 1,491, 28 मई को 1,785 तो 27 मई को 2,568 नए संक्रमित मिले थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिहार में रिकवरी रेट बढ़कर हुई 96.67</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीते 24 घंटे में बिहार में 4,130 लोग कोरोना वायरस से जंग जीत चुके हैं. अब एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 18,337 है. बिहार में एक्टिव केस की संख्या में गिरावट हर दिन हो रही है. अब तक 6,82,166 मरीज इस वायरस से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.67 प्रतिशत हो गई है. बीते 24 घंटे में बिहार में कुल 1,00,494 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है.</p> <p style="text-align: justify;">रविवार को अररिया में 63, अरवल में 05, औरंगाबाद में 09, बांका में 03, भागलपुर में 16, भोजपुर में 07, बक्सर में 02, ईस्ट चंपारण में 36, जमुई में 12, जहानाबाद में 06, कैमूर में 04, खगड़िया में 38, किशनगंज में 36, लखीसराय में 12, मधेपुरा में 50, मधुबनी में 70, मुंगेर में 59, नवादा में 16, रोहतास में 10, सहरसा में 37, सारण में 47 और शेखपुरा में 05 नए मरीज मिले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पटना में मिले नए 161 कोरोना के मरीज</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा दरभंगा में 35, सुपौल में 81, समस्तीपुर में 42, पूर्णिया में 61, मुजफ्फरपुर में 81, नालंदा में 84, वैशाली में 32, शिवहर में 19, सीतामढ़ी में 18, गया में 19, वेस्ट चंपारण में 60, सिवान में 44, गोपालगंज में 64 और कटिहार में 63, पटना में 161 और बेगूसराय में 58 नए मरीज मिले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>&nbsp;यह भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-a-lover-killed-woman-infront-of-her-husband-in-nalanda-accused-also-shot-himself-ann-1920753"><strong>बिहारः पति के सामने प्रेमिका की हत्या, प्रेमी ने खुद को भी गोली मार दी जान; 5 दिन पहले हुई थी शादी</strong></a></p>

from coronavirus https://ift.tt/3p33BP7
أحدث أقدم