एम्स ऋषिकेश में कोरोना संक्रमित दो संतों की मौत, निरंजनी अखाडे़ से जुडे थे दोनों साधु

<p style="text-align: justify;"><strong>ऋषिकेश.</strong> उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. राज्य में अभी तक कुल 1 लाख 74 हजार 867 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमित दो साधुओं की यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में मृत्यु हो गई. एम्स के चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय से गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार, दोनों साधुओं की मृत्यु बुधवार को हुई. पचास वर्षीय मनीष भारती को हरिद्वार कुंभ क्षेत्र से 15 अप्रैल को यहां लाकर भर्ती किया गया था जबकि 94 वर्षीय लाखन गिरी 19 अप्रैल को भर्ती हुए थे. दोनों साधु निरंजनी अखाडे़ से जुडे थे जिनमें से गिरी निरंजनी अखाड़े के श्रवणनाथ मठ के संचालक थे.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि उत्तराखंड में कोविड के लगातार बढ़ते मामलों ने गुरुवार को फिर एक नया रिकॉर्ड बनाया. यहां 6251 मरीजों में महामारी की पुष्टि हुई जबकि 85 अन्य कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 74 हजार 867 हो गई है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देहरादून में सबसे ज्यादा संक्रमित मामले</strong></p> <p style="text-align: justify;">उत्तराखंड में सर्वाधिक 2207 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 1163 , उधमसिंह नगर जिले में 827 , नैनीताल में 673, पौडी में 253, अल्मोडा में 198, उत्तरकाशी में 195, टिहरी में 163, चंपावत में 157, रूद्रप्रयाग में 150, चमोली में 125, बागेश्वर में 107 और पिथौरागढ में 33 लोगों में महामारी की पुष्टि हुई.</p> <p style="text-align: justify;">बुलेटिन में कहा गया है कि इसके अलावा, प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 85 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया जिसके साथ ही महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 2502 हो गया. प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 48318 हैं जबकि 120350 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><strong><a href="https://ift.tt/3vuQqse Bengal Exit Poll: महिला और मुस्लिम वोटर्स ने जमकर दिया ममता बनर्जी का साथ, जानें- बीजेपी के हिस्से किसके वोट आए?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3gPjN4s West Bengal Exit Poll में बीजेपी की करारी शिकस्त पर कैलाश विजयवर्गीय ने दिया ये बयान</strong></a></p>

from coronavirus https://ift.tt/3e4cTq3
أحدث أقدم