नंदीग्राम का संग्राम: ममता बोलीं- ज्यादा लालच...सुवेंदु न घर के रहेंगे न घाट के

कोलकातापश्चिम बंगाल में दूसरे दौर के विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी और टीएमसी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से बीजेपी प्रत्‍याशी सुवेंदु अधिकारी और उनके परिवार पर कटाक्ष करते हुए कहा है, वे न घर के रहेंगे न घाट के। नंदीग्राम समेत 30 विधानसभा सीटों पर 1 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव होना है। नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने वीलचेयर पर रोड़ शो किया। रोड शो में टीएमसी कार्यकर्ताओं के साथ स्‍थानीय जनता भी साथ थी। रोड शो के बाद ममता बनर्जी ने सुवेंदु अधिकारी और उनके परिवार पर हमला करते हुए कहा, 'बहुत अधिक लालच अच्‍छा नहीं है, वे (अधिकारी) न घर के रहेंगे न घाट के।' एक समय में ममता बनर्जी के करीबी रह चुके सुवेंदु अधिकारी ने हाल ही में बीजेपी जॉइन की है। उनके पिता शिशिर अधिकारी भी टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। सुवेंदु ने लगाया तुष्‍टीकरण का आरोप इससे पहले सोमवार को बीजेपी नेता और नंदीग्राम से प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन पर मुस्लिमों का तुष्टीकरण करने का आरोप लगाया। अधिकारी ने कहा कि 'बेगम' ममता बनर्जी तुष्टीकरण करते-करते बंगाल को 'मिनी पाकिस्तान' बना देंगी। वहीं ममता ने सुवेंदु पर यूपी-बिहार के गुंडों से मदद मांगने का आरोप लगाया है। ममता ने कहा कि वह रॉयल बंगाल टाइगर हैं और शेरनी की तरह जवाब देंगी। नंदीग्राम में सुवेंदु और ममता आमने-सामनेनंदीग्राम में सुवेंदु और ममता आमने-सामने हैं। सोमवार को यहां सियासी सरगर्मी तब ज्यादा बढ़ गई जब दोनों ने एक दूसरे पर व्यक्तिगत रूप से हमला करना शुरू कर दिया। सुवेंदु अधिकारी जहां हिंदु वोट बैंक पर नजर बनाए हुए हैं, वहीं ममता उन्हें एक धोखेबाज बता रही हैं, जो यूपी और बिहार के गुंडों से मदद ले रहा है। सुवेंदु ने लोगों से योगी आदित्यनाथ सरकार जैसी व्यवस्था को बंगाल में लाने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश बदल सकता है, तो हम भी बदल सकते हैं। ममता बनर्जी ने सोमवार को नंदीग्राम में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'उन्होंने (सुवेंदु) मेरे ऊपर हमला किया। नंदीग्राम के किसी व्यक्ति ने मुझ पर हमला नहीं किया लेकिन आप यूपी-बिहार से गुंडे लेकर आए। हम फ्री और फेयर इलेक्शन चाहते हैं। अगर वे आएं तो महिलाओं को उन्हें अपने बर्तनों से पीटना चाहिए।' ममता ने कहा, 'जो लोग संस्कृति से प्यार नहीं कर सकते, वे यहां राजनीति नहीं कर सकते। नंदीग्राम गुंडागर्दी देख रहा है। ममता बोलीं- शेरनी की तरह जवाब दूंगीममता ने आगे कहा कि हमने बिरुलिया में सभा की, टीएमसी का दफ्तर तोड़ दिया गया। वह (सुवेंदु अधिकारी) सब कर रहे हैं, जो वह चाहते हैं। खेल मैं भी खेल सकती हूं। मैं भी शेरनी की तरह जवाब दूंगी। में रॉयल बेंगाल टाइगर हूं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3u6E3le
أحدث أقدم