नई दिल्ली पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान हो रहा है। शनिवार सुबह मतदान शुरू होते ही प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में मतदाताओं से जमकर वोट डालने की अपील की। अलग-अलग ट्वीट में दोनों राज्यों के मतदाताओं से मोदी ने कहा कि वे भारी संख्या में निकलें और रेकॉर्ड मतदान करें। असम के युवाओं से उन्होंने खासतौर पर अपील की। पहले चरण में पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों, जबकि असम की 47 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है। पीएम मोदी ने क्या कहा? असम के लिए: 'असम में पहले चरण का चुनाव शुरू हो गया है। जो भी योग्य हैं, उनसे रेकॉर्ड संख्या में मतदान की अपील करता हूं। मैं खासतौर से अपने युवा दोस्तों से मतदान का आह्वान करता हूं।' पश्चिम बंगाल के लिए: 'आज पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का पहला चरण है। जिन सीटों पर आज मतदान है, वहां के वोटर्स से अपील करूंगा कि रेकॉर्ड संख्या में अपने अधिकार का प्रयोग करें।' बंगाल में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदानबंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत कड़ी सुरक्षा के बीच 30 सीटों के लिए शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। इन सीटों पर 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें से अधिकतम सीटें नक्सल प्रभावित जंगल महल क्षेत्र में हैं। पुरुलिया में सभी नौ सीटों, बांकुड़ा में चार, झारग्राम में चार, पश्चिमी मेदिनीपुर में छह सीटों और पूर्व मेदिनीपुर में सात सीटों पर कोविड-19 संबंधी गाइडलाइंस का पालन करते हुए मतदान कराया जा रहा है। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मतदान शाम छह बजे तक चलेगा और कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है। निर्वाचन आयोग ने 7,061 परिसरों में बनाए 10,288 मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की करीब 730 टुकड़ियों को तैनात किया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय बलों की प्रत्येक टुकड़ी में 100 सुरक्षाकर्मी हैं। असम: पहले चरण में 264 उम्मीदवारअसम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 47 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। सुरक्षा बलों की कुल 300 कंपनियों को तैनात किया गया है। कुल 81,09,815 मतदाता पहले चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 40,77,210 पुरुष और 40,32,481 महिलाएं हैं, जबकि 124 थर्ड जेंडर मतदाता हैं, इसके अलावा नौ विदेशी मतदाता हैं। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। ऊपरी असम के 12 जिलों और ब्रह्मपुत्र के उत्तरी तटीय जिलों में 11,537 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में 23 महिलाओं सहित कुल 264 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले ही चरण में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, मंत्रियों तथा कई विपक्षी नेताओं की राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा। इन 47 सीटों में से अधिकांश पर सत्तारूढ़ भाजपा-अगप गठबंधन, कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन और नवगठित असम जातीय परिषद (एजेपी) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। (भाषा इनपुट्स सहित)
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3ctsUVT