पाकिस्तान की नस दबेगी, भारत, सऊदी अरब और यूएई के बीच साझा युद्ध अभ्यास

नई दिल्‍ली अरब देशों के साथ भारत की बढ़ती नजदीकी से पाकिस्‍तान का खुद को अलग-थलग महसूस करना तय है। बुधवार को भारतीय वायुसेना (IAF) के छह Su-30-MKI फाइटर जेट्स संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) के लिए उड़ान भरेंगे। तीन हफ्तों तक चलने वाली इस मल्‍टीनैशनल एक्‍सरसाइज में भारत और UAE के अलावा अमेरिका, फ्रांस, सऊदी अरब समेत कुल 10 देश हिस्‍सा लेंगे। इस युद्धाभ्‍यास को 'डेजर्ट फ्लैग' नाम दिया गया है।IAF अधिकारियों ने कहा क‍ि भारतीय टीम की मदद के लिए दो C-17s भी जल्‍द वहां जाएंगे। अरब देशों संग मजबूत हो रहे भारत के रिश्‍तेभारत और अरब देशों के बीच संबंधों में मजबूती आ रही है। इससे पाकिस्‍तान का सिरदर्द बढ़ना तय है। भारत ने 20-25 फरवरी के बीच अबू धाबी में हुईं दो नेवल डिफेंस एग्जिबिशंस में INS प्रलय को भेजा था। पिछले साल दिसंबर में सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने सऊदी अरब और UAE की यात्रा की थी। उससे पहले, जब राफेल लड़ाकू विमान फ्रांस से भारत आ रहे थे तो उन्‍हें UAE के एयरफोर्स टैंकर्स ने मिड एयर रीफ्यूलिंग सपोर्ट दिया था। फ्रांस के साथ जोधपुर में हुआ युद्धाभ्‍यासIAF ने हाल ही में अपने राफेल जेट्स के साथ जोधपुर में फ्रांस के साथ युद्धाभ्‍यास किया था। इसका एक्‍सरसाइज का कोडनेम 'डेजर्ट नाइट 2021' रखा गया था। वहीं एक और युद्धाभ्‍यास में IAF के सूर्यकिरण, सारंग और लाइट कॉम्‍बैट एयरक्राफ्ट 'तेजस' श्रीलंका में होने वाले एयर शो में हिस्‍सा लेंगे। कोलंबो में 3 से 5 मार्च के बीच होने वाला यह एयर शो श्रीलंकाई वायु सेना के 70 साल पूरे होने पर हो रहा है। शनिवार को IAF की टीमें कोलंबो पहुंच गई थीं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/38i41tR
Previous Post Next Post