बीस हजार लोगों को लगाए गए स्पुतनिक वैक्सीन के परिणामों से पता चला है कि जिस व्यक्ति की उम्र 60 साल से ज्यादा है, उस वर्ग के लिए यह वैक्सीन 91.8 फीसदी प्रभावकारी है. स्पुतनिक वैक्सीन तरल और पाउडर दोनों रूपों में उपलब्ध है. तरल रूप को माइनस 18 डिग्री सेल्सियस में रखने की आवश्यकता है, तो वहीं पाउडर फॉर्म के लिए इस वैक्सीन को 2 और 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रखा जा सकता है.
from coronavirus https://ift.tt/2MogHaP
from coronavirus https://ift.tt/2MogHaP