फ्लोरिडा वाइट हाउस से निकलने के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर सामने आए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति () ने चुनाव में अपनी जीत की झूठी बात को एक बार फिर से दोहराया है। उन्होंने इसके साथ ही 2024 में होने वाले अगले राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर से रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने के संकेत दे दिए हैं। फ्लोरिडा में 2021 कंजर्वेटिव पॉलीटिकल ऐक्शन कॉन्फ्रेंस में शिरकत करने आए ट्रंप ने कहा, 'आज मैं आपके सामने आया हूं यह घोषणा करने के लिए 4 साल पहले जिस अतुलनीय यात्रा को हमने शुरू किया था, वह अभी समाप्त नहीं हुई है। बहुत कुछ किया जाना बाकी है। हम यहां अपने मूवमेंट, अपनी पार्टी और अपने प्यारे देश के भविष्य के बारे में बात करने के लिए इकट्ठा हुए हैं। ट्रंप ने अपनी बात शुरू करने से पहले कॉन्फ्रेंस में मौजूद जनसभा से पूछा- क्या आप मुझे मिस करते हैं? और फिर अपनी बात शुरू की। ट्रंप ने साथ ही अभी स्पष्ट किया कि वह कोई नई पार्टी नहीं बनाने करने जा रहे हैं। ट्रंप ने इस दौरान चुनाव की अपने झूठ को एक बार फिर से दोहराया। उन्होंने कहा, 'डेमोक्रेट्स चुनाव हार गए थे। किसे पता कि मैं तीसरी बार उन्हें हराने का फैसला भी ले सकता हूं। इसके साथ ही ट्रंप ने 2024 की अपनी योजना के बारे में संकेत भी दे दिए। ट्रंप ने इसके साथ ही मौजूदा राष्ट्रपति पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'आधुनिक इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति का पहला कार्यकाल इतना खराब रहा है। बिडेन प्रशासन ने यह साबित किया है कि वे नौकरी विरोधी, परिवार विरोधी, बॉर्डर विरोधी, एनर्जी विरोधी, महिला विरोधी और विज्ञान विरोधी हैं। एक ही महीने में हम 'अमेरिका फर्स्ट' से 'अमेरिका लास्ट' पर पहुंच गए हैं।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/37TTCUY