बिना मां-बाप को बताए विक्की कौशल से मिलने पहुंची फैन, अभिनेता ने लिखा- आंटी-अंकल गुस्सा मत करना

इंदौर. इंदौर के पोहे के बारे में तो अपने कई बार सुना होगा लेकिन इंदौर के समोसे को लेकर फिल्म अभिनेता विक्की कौशल ने कहा कि ये तो कमाल के हैं। दरअसल, बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए इंदौर से महेश्वर पहुंचे। इससे पहले इंदौर में उनकी एक फैन ने उन्हें इंदौर एयरपोर्ट पर समोसे और जलेबी दी। जिसे लेकर विक्की कौशल ने अपने इंस्ट्राग्राम में एक पोस्ट लिखी है।

बिना मां-बाप को बताए विक्की कौशल से मिलने पहुंची फैन, अभिनेता ने लिखा- आंटी-अंकल गुस्सा मत करना

क्या लिखा विक्की कौशल ने
विक्की कौशल ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा- ''कहा था नहीं खा पाऊंगा पर रहा नहीं गया। ऐसे फैन के होने से बहुत खुशी हुई जो जानती है कि मुझे बहुत भूख लगी है। मम्मी पापा को बिना बताए एयरपोर्ट मिलने आ गई साथ में समोसे-जलेबी लेकर। आंटी-अंकल गुस्सा मत कर ना अगर पढ़ ले तो। तुम्हें ढेर सारा प्यार। इंदौर के समोसे वैसे कमाल के हैं यार।'' बता दें कि फैन का नाम हर्षिता है।

No data to display.


यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही मूवी की शूटिंग 3 फरवरी से मांडव में शुरू हुई। सुबह 7 बजे फिल्म के हीरो विकी कौशल एवं मनुषी चिलर के साथ मांडव के लिए निकले । गुरुवार महेश्वर के किला परिसर एवं घाट पर शूटिंग होगी। जिसको लेकर घाट पर पूजा पाठ की दुकानें सजाई गई हैं। किले पर महादेव घाट बलरामपुर का बोर्ड लगाया गया। फिल्म में महेश्वर को बलरामपुर दिखाया जाएगा।

प्रशानिक अमला भी रहेगा तैनात
पूर्व फिल्मों में परमिशन का उल्लंघन के मामले सामने आने के बाद महेश्वर में फिल्म शूटिंग अब प्रशानिक अमले की निगरानी में होगी। जानकारी के अनुसार नायाब तहसीलदार रैंक के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। नगर के नागरिक भी फिल्म यूनिट को सपोर्ट करते हैं लोगों का कहना है कि किले की सुरक्षा का ध्यान रखा जाना चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36FN9ME
أحدث أقدم