अमेरिका और भारत से तनाव के बीच चीन ने दिखाई ताकत, बीच रास्‍ते में 'मार गिराई' मिसाइल

पेइचिंग अमेरिका और भारत के साथ चल रहे तनाव के बीच चीन ने एंटी बलिस्टिक मिसाइल सिस्‍टम का सफल परीक्षण करने का दावा किया है। चीन के सरकारी भोंपू ग्‍लोबल टाइम्‍स ने कहा कि इस मिसाइल परीक्षण का मकसद दुश्‍मन की मध्‍यम दूरी तक मार करने वाली मिसाइल (IRBM) को बीच रास्‍ते में ही तबाह करने की क्षमता का प्रदर्शन करना था। विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रणाली के जरिए अंतरिक्ष में सैटलाइट को भी तबाह किया जा सकता है। चीन के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम के परीक्षण का ऐलान किया और कहा कि परीक्षण के दौरान सभी लक्ष्‍यों को हासिल किया गया। चीन ने इससे ज्‍यादा और जानकारी नहीं दी। उन्‍होंने यह भी नहीं बताया कि मिसाइल ने बीच रास्‍ते में हमलावर मिसाइल को मार गिराया या नहीं। चीनी अधिकारियों ने कहा कि यह पूरा परीक्षण पूरी तरह से रक्षात्‍मक प्रकृति का था और इसका लक्ष्‍य कोई खास देश नहीं था। मिसाइल को बीच रास्‍ते में ही मार गिराना सबसे महत्‍वपूर्ण चीन के सोशल मीडिया पर इस मिसाइल के परीक्षण का वीडियो शेयर किया गया है। बताया जा रहा है कि चीन ने इस मिसाइल सिस्‍टम का देश के उत्‍तरी इलाके में परीक्षण किया है। चीन में वायरल हो रहा विडियो कुछ उसी तरह से है जब वर्ष 2018 में उसने इसी तरह से एंटी बलिस्टिक म‍िसाइल सिस्‍टम का परीक्षण किया था। विशेषज्ञों का कहना है कि इस मिसाइल परीक्षण का फुटेज अगर सही है तो उसे शांक्‍सी प्रांत से दागा गया है जो चीन के मिसाइलों के परीक्षण का केंद्र है। उधर, ग्‍लोबल टाइम्‍स ने कहा क‍ि जमीन आधारित इस मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम के परीक्षण से चीन की इस तकनीक पर कुशलता बढ़ी है जो अब और ज्‍यादा विश्‍वसनीय हो गई है। चीन ने यह एंटी बलिस्टिक मिसाइल सिस्‍टम का पांचवां परीक्षण किया है। चीनी विशेषज्ञों ने कहा क‍ि मिसाइल को बीच रास्‍ते में ही मार गिराना सबसे महत्‍वपूर्ण होता है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3aC1GKw
أحدث أقدم