लंदन के इंजेक्शन लोगों को लगाने का प्रोग्राम, ब्रिटेन में अब तक का सबसे बड़ा वैक्सिनेशन प्रोग्राम है। हालांकि, बावजूद इसके एक बड़ी चिंता प्रशासन के सामने है। दरअसल, देश के करीब 15% लोग वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं हैं और अल्पसंख्यकों में वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या सबसे कम है। इस बारे में सीनियर मंत्री नदीम जहावी का कहना है कि BAME (अश्वेत, एशियाई, अल्पसंख्यक और एथनिक) समुदाय के लोगों में वैक्सीन को लेकर हिचकिचाहट है। अल्पसंख्यक समुदाय में हिचकिचाहट वैज्ञानिकों को भरोसा है कि 85% लोगों को भी वैक्सीन लग जाती है तो हर्ड इम्यूनिटी हासिल की जा सकेगी। जहावी ने बीबीसी रेडियो 4 को बताया है, 'फिलहाल यह NHS का चलाया सबसे बड़ा वैक्सिनेशन प्रोग्राम है। इसलिए ब्रिटेन इस बारे में आगे है जहां लोग वैक्सीन लगवाकर खुद को और अपने परिवार-समुदाय को सुरक्षित रखना चाहते हैं।' 'सालों से चला आ रहा भेदभाव जिम्मेदार' हालांकि, SAGE (साइंटिफिक अडवाइजरी ग्रुप फॉर इमर्जेंसीज) ने चेतावनी दी है कि अल्पसंख्यक समुदाय में कम लोगों के वैक्सीन लगाने से ब्रिटेन की वैक्सीन ड्राइव को बड़ा खतरा पैदा हो सकता है अगर बड़ी संख्या में लोग इसे लेने से इनकार करने लगे। अडवाइजरी पैनल ने सालों से चले आ रहे 'ढांचागत और संस्थागत नस्लभेद और भेदभाव' को इस समुदाय में वैक्सीन के खिलाफ होने का दोषी बताया है, खासकर अश्वेत, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी लोगों में। मनाने पहुंचे थे PM इससे पहले प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन BAME समूहों को आश्वासन देने वेस्ट यॉर्कशायर के बेटली में मुस्लिम अल-हीकमाह सेंटर पर वैक्सीनेशन क्लिनिक पहुंचे थे। ब्रिटेन में अब तक 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। वहीं, 2.3 करोड़ पाउंड स्थानीय नेताओं को लोगों को मनाने के प्रोग्राम पर खर्च करने के लिए निर्धारित किए गए हैं। सरकार लेगी PR का सहारा सरकार की कोशिश है कि 70 साल से ऊपर के लोगों, खतरे का सामना कर रहे और केयर होम में रह रहे 1.5 करोड़ लोगों को फरवरी के मध्य तक वैक्सिनेट किया जा सके। इसके लिए हर दिन 3.5 लाख लोगों को वैक्सिनेट करना होगा। PM ऑफिस ने एक पब्लिक रिलेशन फर्म को हायर किया है जो BAME समुदायों में लोगों को वैक्सीन लेने के लिए मनाने का काम करेगी। इसके लिए गलत जानकारी और अफवाहों को रोकने का काम भी किया जाएगा।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2MsBKJn