किसान यूनियन ने सरकार से बातचीत के लिए बनाया मध्यस्थ, केसी त्यागी बोले- सम्मान की बात

पटना नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों और सरकार के बीचे बीचे 2 महीनों से गतिरोध जारी है। तमाम बैठकों और बातचीत के बावजूद केंद्र सरकार किसानों को मनाने में सफल नहीं हो पाई है। इस बीच जानकारी मिली है कि किसान यूनियन ने प्रवक्ता व अन्य लोग जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी को केंद्र सरकार और किसानों के बीच बातचीत के लिए मध्यस्थ बनाना चाहते हैं। एक चैनल से बातचीत के दौरान केसी त्यागी ने कहा है कि किसान और सरकार के बीच बातचीत का जरिया बनने से पहले पार्टी प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विचार विमर्श करना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि अगर वह किसानों की मध्यस्थता करते हैं तो ये उनके लिए सम्मान की बात होगी। उन्होंने कहा कि वह किसान नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के अनुयायी रहे हैं और उनके पुत्र राकेश टिकैत के प्रति उनकी सहानुभूति रखता हूं। उन्होंने कहा किसानों की मांगों के प्रति संवेदनशील हूं। किसान कानूनों पर हंगामा, कृषि मंत्री का बयानतीन नये कृषि कानूनों पर विपक्ष दलों के आरोपों के बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कहा कि सरकार किसानों से जुड़े मुद्दों पर संसद के अंदर और बाहर चर्चा करने को तैयार है । विवादों में घिरे तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक सहित अन्य विपक्षी पार्टियों के सदस्यों के भारी हंगामे के कारण मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बाधित रही।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/39GQJYH
أحدث أقدم