
इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट पर बीते दिनों एक महिला ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक यहां पर एक महिला हंगामा करते हुए मेन गेट तक पहुंच गई। वह अंदर जाने की जिद कर रही थी। उसके पास चार-पांच बैग थे, लेकिन टिकट नहीं था और न ही कहीं जाना था। महिला का कहना था कि उसे राहुल गांधी से शादी करने दिल्ली जाना है। राहुल उससे मिलने नहीं आता, इसलिए वह उससे शादी करने जा रही है। फिर तुम सब मुझे सैल्यूट करोगे।

मानसिक रुप से है बीमार
महिला को लाख मनाने पर भी जब वो नहीं मानी तो सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के समझाने के बाद वह अपने घर लौटने को राजी हुई। पुलिस ने महिला के परदेशीपुरा क्षेत्र में रहने वाले परिजन की जानकारी निकाली। जांच में पता चला उसे मानसिक बीमारी है और आए दिन घर से निकल जाती है। फिर ऐसे ही विवाद करती है।
मैं बनने वाली हूं राहुल की पत्नी
एयरपोर्ट में मौजूद लोग उस समय अचंभे में पड़ गए जब उसने कहा कि उसकी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से शादी होने वाली है। सुरक्षाकर्मियों से उसने कहा कि वह जल्द ही राहुल की पत्नी बनने वाली हैं। फिर सारे लोग उसे सैल्यूट करेंगे। महिला ने यह भी कहा कि राहुल उससे मिलने नहीं आते, इसलिए वह शादी करने दिल्ली जा रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3orHAYb