
नई दिल्ली आज से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष ने पहले ही दिन संसद की संयुक्त बैठक व राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने का ऐलान कर अपने तीखे तेवरों की झलक दे दी है। दो चरणों में होने वाले बजट सत्र के पहले चरण में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण के अलावा इकोनॉमिक सर्वे भी पेश होगा। सोमवार 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी। शुक्रवर को जहां लोकसभा स्पीकर सर्वदलीय बैठक का आयोजन करेंगे, वहीं आगामी 30 जनवरी शनिवार को सरकार सर्वदलीय बैठक का आयोजन करेगी। कांग्रेस सहित कई दल पहले ही किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन देने का फैसला कर चुके हैं। दूसरी ओर अरनब गोस्वामी चैट लीक कांड में कांग्रेस और एनसीपी-शिवसेना जैसे दल जेपीसी की मांग कर चुके हैं। दूसरी ओर गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा को विपक्ष किसान आंदोलन को कुचलने की मोदी सरकार की साजिश करार दे रहा है। विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। विपक्ष सरकार पर उन तीन बिलों को वापस लेने का दबाव बनाने की कोशिश करेगा। संसद की कार्यवाही दो पारियों में कोरोना के चलते संसद की कार्यवाही दो पारियों में चलेगी। राज्यसभा सुबह तो लोकसभा शाम को बैठेगी। गुरुवार को सत्र की शुरुआत के मद्देनजर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सत्र की तैयारियों का जायजा लिया। लोकसभा सचिवालय ने कहा है कि इस बार बजट की कॉपी व अन्य दस्तावेज और आर्थिक सर्वेक्षण सदन के पटल पर रखे जाने के बाद आनॅलाइन/डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। कागज की प्रतियां उपलब्ध नहीं होगी। इस बार सत्र में शून्यकाल व प्रश्नकाल दोनों ही आयोजित होंगे। पिछली बार मॉनूसन सत्र में कोविड के चलते समय की कमी को देखते हुए प्रश्नकाल को नहीं चलाया गया था। वहीं इस बार बजट सत्र में शुक्रवार को होने वाला गैर सरकारी कामकाज भी होगा। मॉनसून सत्र में गैर सरकारी कामकाज नहीं लिया जा सका था। दो अध्यादेशों को पास कराने की कोशिश सूत्रों के मुताबिक, सरकार इस सत्र में दो अध्यादेशों को कानून के रूप में पास कराने की कोशिश भी करेगी। हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एवं आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग अध्यादेश 2020, मध्यस्थता एवं सुलह संशोधन अध्यादेश 2020 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन अध्यादेश 2021 जारी किया गया था। बजट सत्र का पहला चरण 15 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 8 मार्च से शुरू होकर 8 अप्रैल तक चलेगा।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/39rTkFS