अनंत काले ब्रह्मांड में कहां है इंसान...अंतरिक्ष की तस्वीरों में दिखी डॉट जैसी धरती, सौर मंडल के साथी भी

सूरज की निगरानी कर रहे तीन स्पेसक्राफ्ट्स ने कुछ ऐसी तस्वीरें ली हैं, जिन्हें देखकर शायद इंसान को ब्रह्मांड में अपनी जगह का अंदाजा लग सके। अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के तीन सोलर मिशन स्पेसक्राफ्ट्स ने हमारे सौर मंडल की ऐतिहासिक तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की हैं। अलग-अलग जगहों से ली गईं इन तस्वीरों में विशाल ब्रह्मांड में सूरज का चक्कर काट रहे धरती, शुक्र, मंगल, बुध, बृहस्पति, अरुण और शनि ग्रह दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों ने Voyager 1 से ली गई धरती की सबसे मशहूर तस्वीर, Pale Blue Dot की याद दिला दी है।

Earth Images by Solar Probes: सूरज पर नजर रख रहे NASA के स्पेसक्राफ्ट्स ने धरती और सौर मंडल के दूसरे ग्रहों की तस्वीरें ली हैं।


अनंत, काले ब्रह्मांड में कहां है इंसान...अंतरिक्ष की तस्वीरों में दिखी डॉट जैसी धरती, सौर मंडल के साथी भी

सूरज की निगरानी कर रहे तीन स्पेसक्राफ्ट्स ने कुछ ऐसी तस्वीरें ली हैं, जिन्हें देखकर शायद इंसान को ब्रह्मांड में अपनी जगह का अंदाजा लग सके। अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के तीन सोलर मिशन स्पेसक्राफ्ट्स ने हमारे सौर मंडल की ऐतिहासिक तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की हैं। अलग-अलग जगहों से ली गईं इन तस्वीरों में विशाल ब्रह्मांड में सूरज का चक्कर काट रहे धरती, शुक्र, मंगल, बुध, बृहस्पति, अरुण और शनि ग्रह दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों ने Voyager 1 से ली गई धरती की सबसे मशहूर तस्वीर, Pale Blue Dot की याद दिला दी है।



अलग-अलग ऐंगल से लीं तस्वीरें
अलग-अलग ऐंगल से लीं तस्वीरें

NASA का पार्कर सोलर प्रोब, सोलर ऐंड टेरेस्ट्रियल रिलेशन्स ऑब्जर्वेटरी (STEREO) और ESA के साथ पार्टनरशिप वाला सोलर ऑर्बिटर सूरज पर और उसके आसपास हो रही गतिविधियों पर नजर रखते हैं। ये तीनों सौर मंडल में अलग-अलग जगहों पर हैं। ये सूरज के बाहरी वायुमंडल की बेहद तेज गर्मी, सौर मंडल में मौजूद सूरज की धूल और सौर आंधी जैसी चीजों को स्टडी करते हैं। अपने मिशन के दौरान सौर मंडल में घूमते हुए इन तीनों क्राफ्ट्स ने कई ग्रहों की तस्वीरें अलग-अलग ऐंगल से ली हैं।



​सोलर ऑर्बिटर
​सोलर ऑर्बिटर

ESA के साथ भेजे गए सोलर ऑर्बिटर मिशन ने पिछले साल 18 नवंबर को बेहद रोचक तस्वीर भेजी थी। इसमें तेज चमक वाला शुक्र (Venus), अरुण (Uranus), धरती और मंगल (Mars) देखे जा सकते हैं। जब यह डेटा भेजा गया, सोलर ऑर्बिटर धरती से 25 करोड़ किलोमीटर दूर था। खास बात यह थी कि इस फुटेज में अरुण भी शामिल है, यह संभावना एक यूजर ने जताई थी और इसके बाद वैज्ञानिकों ने इसकी पुष्टि की थी। इस तस्वीर में सूरज दिख नहीं रहा लेकिन वह तस्वीर के दायीं ओर था।



​पार्कर सोलर प्रोब
​पार्कर सोलर प्रोब

NASA के पार्कर सोलर प्रोब सूरज के सबसे करीब जाने वाला है और यह सौर आंधी की उत्पत्ति को स्टडी करेगा। पिछले साल 7 जून को इसने एक तस्वीर भेजी थी जिसमें हमारे सौर मंडल के 6 ग्रह दिख रहे थे। इस तस्वीर में मंगल, शनि, बृहस्पति, शुक्र, धरती और बुध देखे जा सकते हैं। जब यह तस्वीर भेजी गई, तब यह मिशन धरती से 15 करोड़ किलोमीटर दूर था।



STEREO
STEREO

इस मिशन ने भी 7 जून को उन्हीं ग्रहों की तस्वीर भेजी थी, जिन्हें पार्कर ने देखा था। हालांकि, इसका ऐंगल अलग था। इसने बुध, मंगल, शुक्र, धरती, शनि और बृहस्पति को इसी क्रम में स्पॉट किया। STEREO का काम है सूरज के बाहरी वायुंमडल (Corona) को स्टडी करना। साथ ही यह सौर आंधी को स्टडी कर सूरज के मौसम से जुड़े पूर्वानुमान को सटीकता देता है।





from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3j0TV4D
أحدث أقدم