Bihar News : NDA की बैठक में नहीं शामिल होंगे चिराग पासवान, कहा- तबीयत ठीक नहीं है

दिल्ली लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) अध्यक्ष चिराग पासवान की तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए वो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक में शामिल नहीं होंगे। चिराग पासवान के ऑफिस से यही जानकारी दी गई है। बजट सत्र के लिए बुलाई गई है मीटिंग संसद के बजट सत्र पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेताओं को आमंत्रित किया गया था। एनडीए का पार्टनर होने के नाते चिराग पासवान को भी बुलाया गया था। मगर तबीयत खराब होने की वजह से वो बैठक में शामिल नहीं होंगे। केंद्रीय बजट से पहले एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी दलों के नेता से राय ली जाएगी. हालांकि तबीयत खराब होने की वजह से चिराग पासवान इस बैठक में भी शामिल नहीं होंगे. आम बजट से पहले एनडीए नेताओं की अहम बैठक है। आज दोपहर 3 बजे बैठक बुलाई गई है। इस वर्चुअल मीटिंग में सभी दल के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे। इसके लिए एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान को भी आमंत्रण भेजा गया था। चिराग के BJP से अब अच्छे संबंध नहीं? चिराग पासवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखर समर्थक रहे हैं। मगर बिहार चुनाव के बाद एलजीपी अध्यक्ष चिराग पासवान की एनडीए के साथ बहुत अच्छे संबंध नहीं रहे हैं। बिहार में चुनाव में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी समेत बाकी एनडीए नेताओं की तारीफ की, मगर एनडीए के सीएम पद के उम्मीदवार नीतीश कुमार को जमकर खरी-खोटी सुनाई। नीतीश कुमार को जेल भेजने तक की धमकी दी। भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए थे। नीतीश की वजह से NDA से दूर चिराग? जेडीयू नेता ये कहते भी रहे हैं कि एलजेपी की वजह से विधानसभा चुनाव में उनकी सीटें कम आई। बिहार में एलजेपी के इकलौते विधायक राजकुमार सिंह ने हाल ही में नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। बिहार विधानसभा में चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी ने एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ी थी। उसे करारी शिकस्त मिली। एलजेपी की टिकट से एक उम्मीदवार जीत पाया वो भी बाद में नीतीश कुमार का समर्थन कर दिया।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3t4VhQx
أحدث أقدم